Chandrama Time Today: आज कब निकलेगा चांद, अपने शहर समेत दिल्ली, मुंबई, लखनऊ में चंद्रोदय का समय देखें

Karwa Chauth Chandrama Time Today: करवा चौथ व्रत में चंद्रोदय का खास महत्व होता है. ऐसे में जानते हैं कि दिल्ली, मुंबई समेत प्रमुख शहरों में चांद निकलने का सही समय क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

Chandrodaya Time Today: करवा चौथ पर जानिए अपने शहर में चांद निकलने का सही समय.

नई दिल्ली:

Karwa Chauth Chandrama Time Today: करवा चौथ व्रत में चंद्रोदय का खास महत्व है. व्रती महिलाएं करवा चौथ की पूजा करने के बाद चांद को अर्घ्य देकर ही व्रत खोलती हैं. ऐसे में हर करवा चौथ व्रती के लिए इस दिन का चंद्रोदय का खास महत्व होता है. पति की दीर्धायु और अखंड सौभाग्य की कामना के लिए सुहागिन महिलाएं आज करवा चौथ का व्रत रखी हैं. व्रती महिलाएं सोलह श्रृंगार करके माता पार्वती, करवा माता और भगवान गणेश की पूजा करेंगी. बता दें कि करवा चौथ का व्रत चांद निकलने तक निर्जला रखा जाता है. ऐसे में जानते हैं कि दिल्ली, मुंबई और लखनऊ समेत सभी शहरों में करवा चौथ का चांद कब निकलेगा.

प्रमुख शहरों में चंद्रोदय का समय | Karwa Chauth Chandrama Time Today

दिल्ली- 08 बजकर 09 मिनट पर
मुंबई- 08 बजकर 48 मिनट पर
कोलकाता- 07 बजकर 37 मिनट पर
बंगलूरू- 08 बजकर 40 मिनट पर
पटना- 07 बजकर 44 मिनट पर
नोएडा- 08 बजकर 08 मिनट पर
गुरुग्राम- 08 बजकर 21 मिनट पर
लखनऊ- 07 बजकर 59 मिनट पर
शिमला- 08 बजकर 03 मिनट पर
गांधीनगर- 08 बजकर 51 मिनट पर
अहमदाबाद- 08 बजकर 41 मिनट पर
प्रयागराज- 07 बजकर 57 मिनट पर
असम - 07 बजकर 11 मिनट पर
कानपुर- 08 बजकर 02 मिनट पर
चंडीगढ़- 08 बजकर 06 मिनट पर
लुधियाना- 08 बजकर 10 मिनट पर
जम्मू- 08 बजकर 08 मिनट पर
जयपुर- 08 बजकर 18 मिनट पर
देहरादून- 08 बजकर 02 मिनट पर

Karwa Chauth 2022 Arghya Vidhi: करवा चौथ पर आज ऐसे दें चंद्रमा को अर्घ्य, यहां जानें चांद निकलने का सही समय और मुहूर्त

Advertisement

करवा चौथ व्रत का पारण कब करें | Karwa Chauth Vrat Parana

व्रत की मान्यता के अनुसार, करवा चौथ व्रत सूर्योदय से शुरू होता है और चंद्रोदय तक रखा जाता है. करवा चौथ व्रत के दिन चंद्रदेव को अर्घ्य देना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि बिना चंद्रमा को अर्घ्य दिए करवा चौथ का व्रत पूरा नहीं होता है. ऐसे में इस दिन चांद देखने के बाद ही व्रत खोला जाता है. व्रती महिलाएं अपने पति के हाथों से जल ग्रहण करने के बाद ही व्रत का पारण करती हैं.

Advertisement

Karwa Chauth 2022 Colours: करवा चौथ पर आज ना पहनें इस रंग की साड़ी, नहीं तो व्रत रह सकता है अधूरा!

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)