Chandra Grahan 2022: चंद्रग्रहण का वैज्ञानिक और धार्मिक महत्व है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2022) को एक विशेष घटना के रूप में देखा जाता है. पौराणिक धर्म ग्रंथों के अनुसार, जब चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse 2022 Date and Time) लगता है तो इसका असर समूचे भू-मंडल पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2022 में कुल 4 ग्रहण का संयोग है. जिसमें से 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्रग्रहण होगा. साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण और चंद्रग्रहण लग चुका है. इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्रगहण 8 नवंबर, 2022 को लगेगा. इस महत्वपूर्ण खगोलीय घटना का असर देश-दुनिया समेत सभी 12 राशियों पर होगा. आइए जानते हैं 2022 के दूसरे चंद्रग्रहण के बारे में.
साल 2022 का दूसरा चंद्रग्रहण कब लगेगा | Second Lunar Eclipse 2022
साल 2022 का दूसरा चंद्रग्रहण 8 नवंबर को लगेगा. यह चंद्रग्रहण भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 27 मिनट तक लगेगा. साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण (Second Lunar Eclipse 2022) भारत में दिखाई नहीं देगा. जबकि यह चंद्रग्रहण दक्षिणी-पूर्वी यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, पेसिफिक, अटलांटिक और हिंद महासागर में दिखाई देगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 15-16 मई को लगा था, जो कि भारत में नहीं देखा जा सका था.
राखी 11 या 12 अगस्त को चाहते हैं बांधना तो जानें दोनों दिन के शुभ मुहूर्त
अंतिम चंद्र ग्रहण का सूतक काल | Chandra Grahan 2022 Sutak Kaal
साल का दूसरा चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2022) भी भारत में नहीं दिखाई देगा. ऐसे में भारत में इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल (Chandra Grahan Sutak Kaal) मान्य नहीं होगा. बता दें का चंद्र ग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)