Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) वैशाख मास (Vaishakh Month) के शुक्ल की तृतीया (Tritiya) को मनाई जाता है. इस साल यह 3 मई को मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन खरीदारी करना शुभ है. हालांकि अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं, इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है. हिंदू धर्म शास्त्रों में इस तिथि का विशेष बताया गया है. माना जाता है कि इस दिन जो कुछ भी खरीदा या अर्जित किया जाता है, वह अक्षय होता है. ज्योतिष के मुताबिक जानते हैं कि अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन क्या खरीदना चाहिए और खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त क्या है.
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक इस दिन अबूझ और सिद्ध मुहूर्त (Siddha Muhurat) होता है, इसलिए इस दिन खरीदारी के लिए कोई खास मुहूर्त नहीं देखा जाता है. माना जाता है कि इस दिन धातु की वस्तुएं खरीदना बेहद शुभ और सौभाग्य को बढ़ाने वाला होता है. साथ ही मान्यता है कि इस दिन सोने-चांदी (Gold and Silver) या उससे बने आभूषण (Jewelery) खरीदने से बरकत होती है. इसके अलावा इस दिन वाहन और मकान (Vehicles and Houses) भी खरीदा जा सकता है. ये धन-संपत्ति से जुड़ा हुआ है. अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन इन्हें खरीदने से ये स्थाई बने रहते हैं.
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) सुबह 5 बजकर 39 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है. इस दिन सोने-चांदी की खरीदारी (Gold and Silver Shopping) के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 39 मिनट से अगले दिन यानी 4 मई की सुबह 5 बजकर 38 मिनट तक है.
- सुबह का मुहूर्त- सुबह 8 बजकर 59 मिनट से दोपहर 1 बजकर 58 मिनट तक
- अपराह्न मुहूर्त- दोपहर 3 बजकर 38 मिनट से शाम 5 बजकर 18 मिनट तक
- शाम का मुहूर्त- रात 8 बजकर 18 मिनट से 9 बजकर 38 मिनट तक
- रात्रि मुहूर्त- रात 10 बजकर 58 मिनट से देर रात 2 बजकर 58 मिनट तक
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)