19 अक्टूबर को बुध करेंगे बड़ा बदलाव, इन पांच राशियों पर बरसने लगेगा धन, खुल जाएगा भाग्य का दरवाजा

Budh Gochar 2023: नवरात्रि के दौरान 19 अक्टूबर को बुध कन्या राशि से निकल कर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. इस बदलाव का कुछ राशियों पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Budh Gochar 2023 : बुध के इस राशि परिवर्तन से पांच राशियों के भाग्य खुलेंगे.

Budh Rashi Parivartan 2023: बुध को ग्रहों का राजकुमार और बुद्धि, वाणी, ज्ञान, शिक्षा, यात्रा और व्यापार का प्रतीक ग्रह माना जाता है. ये ग्रह जातकों के जीवन में बुद्धि, करियर और व्यवसाय को प्रभावित करने वाला माना जाता है. नवरात्रि (Navratri 2023) के दौरान 19 अक्टूबर को बुध कन्या राशि से निकल कर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. बुध के इस राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) से पांच राशियों के जातकों के भाग्य खुल जाएगा. आइए जानते हैं किन राशियों (Zodiac Signs) की किस्मत है खुलने वाली.

मेष राशि | Aries

 मेघ राशि के स्वामी बुध और अराध्य देवता गणपति हैं. बुध ग्रह के गोचर का मेष राशि पर विशेष प्रभाव नजर आएगा. उनके बुद्धि, विद्या और धन में वृद्धि के योग बन रहे हैं. विदेश में नौकरी मिलने का भी योग हैं.

कन्या राशि | Virgo

कन्या राशि में बुध उच्च स्थान पर होते हैं. इस समयावधि में कन्या राशि के जातकों को आर्थिक उन्नति और मान सम्मान प्राप्त हो सकता है. कन्या राशि के जातकों को नवरात्रि के दौरान दान करने से लाभ होगा.

धनु राशि | Sagittarius

धनु राशि की आमदनी के भाव में बुध के गोचर के प्रभाव से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. इसके कारण बुध के गोचर से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. नवरात्रि के दौरान कारोबार में वृद्धि और करियर में तरक्की हो सकती है.

मकर राशि | Capricorn

मकर राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर करियर में उन्नति देने वाला साबित हो सकता है. नवरात्रि के दौरान कारोबार में अपार सफलता और करियर में मनमुताबिक बदलाव हो सकता है.

मीन राशि | Pisces

बुध का गोचर मीन राशि के जातकों के लिए भी शुभ साबित होगा. मीन राशि के जातकों के लिए नवरात्रि भाग्य और सकारात्मक बदलाव लेकर आएगी. इस समय बिगड़े काम बनने और धन प्राप्ति के योग हैं.

                                                                                                       (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान
Topics mentioned in this article