Budh Margi 2022: व्यापार के कारक बुध ग्रह की बदली चाल, इन 3 राशियों के लिए बेहद खास

Budh Margi 2022: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुध ग्रह व्यापार और वाणी का कारक है. बुध ग्रह 3 जून को वृषभ राशि में मार्गी हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Budh Margi 2022: ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह के मार्गी का कुछ राशियों पर खास असर होगा.

Budh Margi 2022: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नवग्रहों में बुध ग्रह (Mercury Planet) का विशेष महत्व है. बुध ग्रह (Budh Grah) को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. इसे वाणी और व्यापार का कारक भी माना गया है. ज्योतिष (Astrology) के जानकारों की मानें तो कुंडली में इसके कमजोर होने से जिंदगी में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं अगर कुंडली (Kundli) का बुध (Budh) मजबूत स्थिति में है तो व्यक्ति को खुशियों की सौगात मिल जाती है. ज्योतिष के अनुसार, 3 जून, शुक्रवार को बुध वृषभ राशि (Taurus) में मार्गी हो गए हैं. बुध इस स्थिति में 10 सितंबर 2022 तक रहेंगे. बुध के मार्गी (Budh Margi) का किस राशि पर क्या असर होगा, इसे जानते हैं. 

बुध ग्रह के मार्गी का इन राशियों पर होगा खास असर 

मेष (Aries)- ज्योतिष के मुताबिक बुध इस राशि के दूसरे भाव में मार्गी होने वाले हैं. कुंडली का दूसरा भाव वाणी और धन का होता है. ऐसे में बुध के मार्गी होने से व्यापार में आर्थिक लाभ के योग बन सकते हैं. साथ ही अचानक धन लाभ का भी योग बन सकता है. इसके अलावा अटका हुआ पैसी वापस मिल सकता है. इस दौरान बिजनेस में अच्छा डील कर सकते हैं. 

कन्या (Virgo)- इस राशि के नौवें भाव में बुध का मार्गी होने वाला है. ज्योतिष के मुताबिक कुंडली का नौवां भाव विदेश यात्रा और भाग्य को दर्शाता है. इस दौरान भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है. लंबे समय से अटके काम पूरे हो सकते हैं. नौकरी या व्यापार के कार्यों विदेश यात्रा का योग बनेगा. इस दौरान आर्थिक लाभ हो सकता है. छात्रों के लिए भी बुध का परिवर्तन खास माना जा रहा है. प्रतियोगी परीक्षा में आशतीत सफलता मिल सकती है. 

Advertisement

सिंह (Leo)- इस राशि के 10वें भाव में बुध का मार्गी होगा. कुंडली का दसवां भाव नौकरी और कर्म का होता है. ज्योतिष के जानकारों के मिताबिक, सिंह राशि के जातकों को नौकरी में कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है. साथ ही रोजगार में प्रमोशन और इंक्रीमेंट का भी योग बन सकता है. बिजनेस में विस्तार हो सकता है. निवेश करना शुभ साबित हो सकता है. हालांकि इसके लिए अच्छे से विचार कर लेना अच्छा रहेगा. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

कुतुब मीनार में पूजा मामले में 9 जून को फैसला सुनाएगी साकेत कोर्ट

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए