Budh Gochar 2022: बुध गोचर के बाद नौकरी में जबरदस्त तरक्की कर सकते हैं इन 4 राशियों के लोग, आने वाले 2 महीने बेहद खास!

Budh Gochar 2022: 21 अगस्त को बुध का कन्या राशि में प्रवेश हो चुका है. बुध के इस गोचर से कुछ राशियों को नौकरी और व्यापार में जबरदस्त तरक्की हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Budh Gochar 2022: बुध का गोचर इन 4 राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.

Budh Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह का अपना अलग-अलग असर होता है. बुध ग्रह (Budh Grah) को बुद्धि, वाणी और व्यापार का कारक माना गया है. जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है, वे आत्मविश्वास से भरे होते हैं. साथ ही उनका मस्तिष्क तेज होता है. इसके साथ ही वे जीवन में जबरदस्त सफलता अर्जित करते हैं. वहीं बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव के परिणामस्वरूप इंसान की तरक्की रुक जाती है. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक 21 अगस्त से बुध देव कन्या राशि में विराजमान हैं. इस स्थिति में बुध 25 अक्टूबर तक रहेंगे. वैसे तो बुध के इस गोचर (Budh Gochar Effect) का प्रभाव सभी राशियों पर होगा, लेकिन 4 राशियों को विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है. बुध के राशि परिवर्तन (Budh Rashi Parivartan) के परिणामस्वरूप विशेष रूप से कन्या, सिंह, कर्क और मिथुन राशि वालों को नौकरी में तरक्की की प्रबल संभावना है. वहीं जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए भी खुशखबरी है.

कन्या


ज्योतिष के अनुसार, कन्या बुध की स्वराशि है. इस राशि में ही बुध का प्रवेश हुआ है. ऐसे में बुध का गोचर कन्या राशि के लिए अनुकूल माना जाता है. व्यापार में लाभ हो सकता है. जो लोग बीमार हैं, उनकी सेहत में सुधार आएगा. नौकरी में पदोन्नति का लाभ मिल सकता है. आत्मविश्वास बढ़ा हुआ नजर आएगा. पारिवारिक और दांपत्य जीवन सुखमय बना रहने वाला है.

मिथुन

बुध के कन्या में प्रवेश से मिथुन राशि वालों का पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. साथ ही पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. कार्यस्थल पर सहयोगियों का साथ मिलेगा. कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं. नए कार्य में सफलता मिल सकती है. नौकरी में भाग्य का साथ मिलेगा. बिजनेस से जुड़े लोगों को लाभ होने की प्रबल संभावना है.

Advertisement

Shani Amavasya 2022: 14 साल बाद भाद्रपद में शनि अमावस्या का दुर्लभ संयोग, इस वजह से है खास

कर्क 

इस राशि के जातकों के लिए भी बुध का गोचर बेहद लाभकारी साबित हो सकता है. इस दौरान बड़े भाई और दोस्त का साथ मिलेगा. बिजनेस में आर्थिक सफलता मिलेगी. साथ ही बिजनेस में मुनाफा प्राप्त होगा. लेखन. पत्रकारिता, लेखन, निर्देशन, आदि के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ये समय विशेष लाभदायी होगा. 

Advertisement


सिंह

बुध के कन्या में गोचर का शुभ प्रभाव, सिंह राशि को भी प्राप्त होगा. गोचर की अवधि बेहद खास साबित होगा. इस दौरान प्रॉपर्टी का लाभ मिल सकता है. साथ ही इस अवधि में पैतृक जमीन जायदाद से लाभ होने के प्रबल योग बन रहे हैं. सिंह राशि वालों को यश और कीर्ति में बढ़ोतरी होगी.

Advertisement

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर लंबी सुहाग के लिए की जाती है गणपति से प्रर्थना, यहां जानें उसकी कथा

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article