Bhanu Saptami 2022 Date: कब रखा जाएगा भानु सप्तमी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Bhanu Saptami 2022: भानु सप्तमी का व्रत 02 अक्टूबर, रविवार को रखा जाएगा. इस दिन सूर्य देव की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Bhanu Saptami 2022: भानु सप्तमी के दिन सूर्य देव को इस तरह से प्रसन्न किया जाता है.

Bhanu Saptami 2022 Date, Puja Vidhi: हिंदू धर्म में भानु सप्तमी का खास महत्व है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, यह दिन भगवान सूर्य को समर्पित है. माना जाता है कि इस दिन भगवान सूर्य को विधि पूर्वक जल अर्पित करने से संकट कम हो जाते हैं. आश्विन मास की भानु सप्तमी इस बार 2 अक्टूबर, रविवार को पड़ रही है. इस दिन सूर्य देव कन्या राशि में विराजमान रहेंगे. ऐसे भानु सप्तमी व्रत पर भगवान सूर्य की पूजा से विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है. आइए जानते हैं कि भानु सप्तमी कब है और इस दिन क्या करना शुभ और मंगलकारी रहेगा.

भानु सप्तमी 2022 तिथि | Bhanu Saptami 2022 Date

हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन शुक्ल पक्ष की भानु सप्तमी का व्रत 2 अक्टूबर को रखा जाएगा. इस दिन सौभाग्य योग शाम 5 बजकर 14 मिनट तक है. अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 47 मिनट से 12 बजकर 34 मिनट तक है. वहीं सप्तमी तिथि शाम 6 बजकर 47 मिनट तक है. 

भानु सप्तमी 2022 पूजा विधि | Bhanu Saptami Puja Vidhi

इस दिन सूर्योदय के पहले उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाए. इसके बाद तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें चंदन, लाल फूल, अक्षत मिलाकर उगते हुए सूर्य को जल अर्पित करें. भगवान सू्र्य को जल अर्पित करते समय ओम् घृणि सूर्याय नमः इस मंत्र का जाप करते रहें. इसके बाद भगवान सूर्य को दोनों हाथ जोड़कर प्रमाण करें. इसके अलावा इस दिन भगवान सूर्य की विशेष कृपा पाने के लिए आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं.

Advertisement

Karwa Chauth 2022: कुंवारी लड़कियां करवा चौथ का व्रत कैसे रखें, जानें इस दिन उन्हें क्या करना होता है जरूरी

Advertisement

भानु सप्तमी के दिन व्रत कैसे रखें | Bhanu Saptami Vrat Vidhi

भानु सप्तमी के दिन सुबह सूर्य देव की पूजा के साथ-साथ व्रत का संकल्प लें. इस दिन व्रत के दौरान नमक का सेवन निषेध माना गया है. ऐसे में इसका पालन करें. इस दिन तांबे के पात्र में पानी पीना अच्छा होता है. पूरे दिन नमक के बिना व्रत करके फलाहार करें. अगल दिन सूर्य देव को अर्ध्य देने के बाद व्रत खोलें. इस दिन जरुरतमंदों को दान देना शुभ माना गया है. 

Advertisement

भानु सप्तमी के खास उपाय | Bhanu Saptami Upay

  • भानु सप्तमी के दिन सूर्य देव की कृपा पाने के लिए किसी जरुरतमंद को गेहूं, गुड़, लाल कपड़ा, तांबा इत्यादि वस्तुओं का दान कर सकते हैं. 
  • सुबह स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करके सूर्य चालीसा का पाठ करें. साथ ही सूर्य देव की आरती भी करें. मान्यता है कि ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं. 
  • इस दिन सूर्य देव के मंत्र ओम् ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा का जाप कर सकते हैं.

Diwali 2022: दिवाली पर सूर्य ग्रहण और देव दीपावली के दिन लगेगा चंद्र ग्रहण ! जानें किन राशियों पर होगा खास असर

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अहमदाबाद में नवरात्रि उत्सव में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article