February Vrat Tyohar 2025: बसंत पंचमी से लेकर महाशिवरात्रि तक, जानिए फरवरी में पड़ रहे हैं कौन से व्रत और त्योहार

February Festival 2025: धर्म कर्म के लिहाज से फरवरी माह काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. इस माह में बसंत पंचमी से लेकर शिवरात्रि तक कई बड़े त्योहार आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
February Vrat Tyohar 2025 : फरवरी में आएंगे दो बड़े त्‍योहार.

February Vrat Tyohar 2025: फरवरी माह शुरू होने जा रहा है और आने वाले महीने में ढेर सारे त्यौहार (February Vrat Tyohar) आने वाले हैं. फरवरी माह में जहां फाल्गुन माह की छटा बिखर जाएगी वहीं बसंत के आगमन से चारों ओर हरियाली और सौंधेपन की खुशबू छा जाएगी. इस मौसम में प्रकृति खूबसूरत हो जाती है क्योंकि नई कोंपले फूटने लगती हैं और चारों और सरसों के पीले फूल खिलने लगते हैं. इस माह में कई बड़े पर्व और उपवास आने वाले हैं.ऐसे में फरवरी माह धर्म कर्म (February Festival List) के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण महीना साबित होने जा रहा है. चलिए जानते हैं कि फरवरी माह में कौन कौन से त्योहार और व्रत आदि पड़ने जा रहे हैं.

बसंत पंचमी पर वास्तु के अनुरूप करें ये 10 चीजें, खिंची चली आएंगी सरस्वती मैया

फरवरी माह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार  (Vrat And Festival List of February Month)

फरवरी में पड़ेंगे महाकुंभ के दो अमृत स्नान

फरवरी माह इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि इसी माह में 12 साल में एक बार लगने वाला प्रयागराज का महाकुंभ मेला लग रहा है. इस माह में महाकुंभ के दो अमृत स्नान भी होंगे और लाखों करोड़ों भक्त गंगा जमुना और सरस्वती के संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाकर सनातन धर्म की ध्वजा के वाहक बनेंगे.

पहले ही दिन भगवान गणेश के व्रत से शुरू होगी फरवरी

फरवरी माह का पहला ही दिन विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा. इस व्रत में विघ्नहर्ता कहे जाने वाले भगवान गणेश की पूजा और व्रत किया जाता है. इसी माह में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा और सरस्वती मां की पूजा की जाएगी. 13 फरवरी से फाल्गुन माह शुरू हो जाएगा और चारों और होली की तैयारियां भी शुरू होने लगेंगी. फरवरी माह में महाशिवरात्रि के त्यौहार की भी धूम रहेगी और देश भर में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा होगी. 

Advertisement

फरवरी के प्रदोष व्रत और एकादशी

फरवरी माह में 9 फरवरी को पहला प्रदोष व्रत रखा जाएगा. इसके साथ साथ दूसरा प्रदोष 25 फरवरी को रखा जाएगा. इसके अलावा फरवरी में जया एकादशी और विजया एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इन दोनों ही एकादशी तिथियों में भगवान विष्णु की पूजा और व्रत रखा जाएगा. इसी माह में 16 फरवरी को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा. इसे द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी कहा जाएगा.

Advertisement

फरवरी माह के व्रत और त्योहार | February Vrat Tyohar 2025

1 फरवरी 2025 - विनायक चतुर्थी

2 फरवरी 2025 - बसंत पंचमी

4 फरवरी 2025 - नर्मदा जयंती

8 फरवरी 2025 - जया एकादशी

9 फरवरी 2025 - प्रदोष व्रत

12 फरवरी 2025 - माघ पूर्णिमा का व्रत, कुंभ संक्रांति

 12 फरवरी 2025 -   गुरु रविदास जयंती

13 फरवरी 2025 - फाल्गुन माह शुरू

16 फरवरी 2025 - द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी

20 फरवरी 2025 - शबरी जयंती

21 फरवरी 2025 - जानकी जयंती

24 फरवरी 2025 - विजया एकादशी

25 फरवरी 2025 - प्रदोष व्रत

26 फरवरी 2025 - महाशिवरात्रि

27 फरवरी 2025 - फाल्गुन अमावस्या

बसंत पंचमी

फरवरी माह में दो बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. इसमें पहला त्यौहार बसंत पंचमी का है. इस दिन देश भर में मां सरस्वती की पूजा की जाएगी. मान्यता है कि इसी दिन ब्रह्मा जी ने मां सरस्वती की रचना की थी. इस दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा की जाती है. विद्यार्थी और कंपटीशन की तैयारी कर रहे लोगों के लिए ये दिन काफी खास होता है. इसके साथ साथ इसी दिन छोटे बच्चों को विद्यारंभ और अक्षर आरंभ का संस्कार भी कराया जाता है. इस दिन मां सरस्वती को पीले रंग के फूल और पीले रंग की मिठाई चढ़ाई जाती है. इस दिन विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई और स्टेशनरी के सामान की भी पूजा करते हैं.

Advertisement

महाशिवरात्रि

देवों के देव कहे जाने वाले महादेव भगवान शिव का त्योहार महाशिवरात्रि भी फरवरी माह में ही मनाया जाएगा. 26 फरवरी को देशभर में महाशिवरात्रि की धूम मचेगी. इस दिन महाकुंभ में अंतिम अमृत स्नान होगा और इसके बाद महाकुंभ का समापन हो जाएगा. महाशिवरात्रि पर भक्त भगवान शिव और मां पार्वती की विधिवत पूजा करते हैं और शिवरात्रि का व्रत आदि करते हैं. इस दिन शिवलिंग पर जल, दूध,दही, शहद, चावल, बेलपत्र आदि चढ़ाए जाते हैं. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने पर मनचाहे वर की प्राप्ति होती है और वैवाहिक और पारिवारिक जीवन खुशहाल होता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: चूक की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए, CM Yogi का 'जीरो एरर' व्यवस्था का निर्देश | Amrit Snan
Topics mentioned in this article