Kaal Bhairav Jayanti 2024 : आज 22 नवंबर को काल भैरव जी की जयंती है. हिंदू धर्म में इस दिन को खास तरीके से मनाया जाता है. मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान शिव के इस उग्र स्वरूप का अवतार हुआ. बाबा काल भैरव को दंडाधिपति भी कहा जाता है, जो गलत कार्य करने वालों को सजा भी देते हैं. मान्यता है कि का भैरव की पूजा करने से भक्त के जीवन में कभी संकट नहीं आता है और वह अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति पा लेता है. गृहस्थ जीवन में बटुक भैरव जी की पूजा करने की मान्यता है, जो उनका सौम्य रूप माना जाता है. इस दिन आप अपनों को शुभकामना संदेश भी भेज सकते हैं.
काल भैरव जयंती पर इस कथा को पढ़ने से दूर हो जाते हैं सभी कष्ट, जानें महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त
काल भैरव जयंती की पूजा विधि
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें.
भगवान काल भैरव की तस्वीर या मूर्ति को स्थापित करें.
भगवान काल भैरव को फूल, फल और भोग चढ़ाएं.
भगवान काल भैरव की आरती और मंत्रों का जाप करें.
भगवान काल भैरव की पूजा के बाद अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजें।
काल भैरव जयंती के अवसर पर प्रियजनों को भेजें शुभकामनाएं
1. 'काल भैरव जयंती की शुभकामनाएं! भगवान काल भैरव आपको समय और मृत्यु के भय से मुक्ति प्रदान करें.'
2. 'काल भैरव जयंती पर आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं! भगवान काल भैरव की कृपा से आपका जीवन सुखी और समृद्ध हो.'
3. 'काल भैरव जयंती की शुभकामनाएं! भगवान काल भैरव आपको शक्ति और साहस प्रदान करें.'
4. 'काल भैरव जयंती पर आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं! भगवान काल भैरव की कृपा से आपका जीवन सुखी और समृद्ध हो.'
काल भैरव जयंती पर रोचक शुभकामनाएं
1. मन में बसा लें काल भैरव की मूरत
कभी नहीं बिगड़ेगी मन की सूरत
काल भैरव जयंती की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं
2. हर बाधा दूर हो जाएगी, जब करेंगे काल भैरव की पूजा
न जीवन में रहेगा कष्ट, न कोई होगा दूजा
काल भैरव अष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं
3. जिनकी शरण में झुक जाता है सार ब्रह्मांड
उन काल भैरव बाबा को मेरा प्रणाम
काल भैरव जयंती, अष्टमी की शुभकामनाएं
4. कष्ट मिटे, संकट हरे, हर बाधाएं हो दूर
पापों का हो होगा अंत, दुश्मन चूर-चूर
बाबा काल भैरव की आप पर ऐसी ही कृपा सदैव बनी रहे
काल का भय भी रहे आपसे हमेशा दूर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)