Astro Tips : एस्ट्रो एक्सपर्ट से जानिए घर में इस चीज का दिखना क्या शुभ माना जाता है और क्या है इसके पीछे की वजह

एस्ट्रो एक्सपर्ट ने बताया कि घर में अगर ये चीज दिख रही है तो क्या वह शुभ है या अशुभ. चलिए जानते हैं क्या कहते हैं वह.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Kankhajura At Home: बरसात के मौसम में घर में कनखजूरा, जिसे हम कांतर भी कहते हैं, बढ़ने लगते हैं. कांतर घर में ठंडी जगहों को ढूंढते हैं और किचन, बाथरूम, घर की चार ठंडी चार दीवारों के कोने में अपना कब्जा जमा लेते हैं. कनखजूरे को देखने के बाद बच्चों की सांसें अटक जाती हैं. हालांकि कभी-कभी बड़ा कनखजूरा आप और हम जैसे एडल्ट लोगों में भी एकदम डर पैदा कर देता है. गौरतलब है कि छिपकलियों (Lizard) की तरह कनखजूरे की भी कई प्रजाति होती हैं. कनखजूरे की कुछ नस्लें जहरीली भी होती हैं. कनखजूरे के काटने से स्किन संबंधित कई इंफेक्शन भी हो जाते हैं. जैसे शरीर पर लाल चकत्ते होना, एलर्जी, (Allergy) खुजली और जलन जैसी समस्या होने लगती है. कनखजूरे का घर में होना हेल्थ के नजरिए से तो गलत है, लेकिन क्या कनखजूरे का घर में होना कोई शकुन या अपशकुन है, आइए जानते हैं.

इस फूल के बिना अधूरी मानी जाती है पितरों की पूजा, तर्पण नहीं माना जाता पूरा

कनखजूरा शुभ कैसे 

  • अगर घर में कनखजूरा कहीं भी रेंगता हुआ दिखे, तो समझे यह शुभ माना जाता है. घर में कनखजूरे का होना एक शुभ संकेत है.
  • अगर किसी को सपने में कनखजूरा दिखता है, तो घबराने की जरुरत नहीं है, क्योंकि यह आपको भविष्य के संकटों से बचाने का संकेत है
  • नौकरी में प्रमोशन और भविष्य में कोई काम खोलना चाहते हैं, तो इसमें सफलता मिलने के संकेत हैं.
  • घर के मंदिर में कनखजूरे का दिखना सबसे शुभ माना जाता है और इसका मतलब है कि आपको बहुत जल्द कोई गुड न्यूज मिलने वाली है.  

कनखजूरा अशुभ कैसे

- अगर आपने सपने में मरा हुआ कनखजूरा देख लिया तो यह अशुभ माना जाता है. अगर आपने सपने में कनखजूरे को खुद मारा है, तो ऐसा करने से आप संकटों से पार पा जाएंगे.

- कनखजूरे को एक राहु के तौर पर देखा जाता है. यही कारण है कि यह शुभ और अशुभ दोनों ही प्रकार फल देता है  

- घर की सीढ़ियों, टॉयलेट और बाथरूम में कनखजूरे का होना एक अशुभ संकेत है. यह आपकी कुंडली में राहु बनकर बैठ सकता है.

-हालांकि, घर में कनखजूरे का होना कुछ मायनों में ठीक माना गया है, लेकिन ध्यान रहे हैं कि आप और बच्चों की सेफ्टी के लिए इन्हें घर में पलने ना दें.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Hartalika Teej का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और जानें पारण का समय | NDTV India

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Film 'Dear Latika' के लिए Kanchan Pant को Spain में Best Director का Award मिला | NDTV India
Topics mentioned in this article