Vastu Shastra के अनुसार घर के मंदिर में कभी नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, कहते हैं हर पूजा हो जाती है निष्फल 

Vastu Shastra: माना जाता है कि घर के मंदिर में इन चीजों को रखना अच्छा नहीं होता इसलिए इन्हें पूजा घर में रखने से परहेज करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vastu Tips: वास्तु कहता है कि इन चीजों को घर के मंदिर में नहीं रखना चाहिए.

Vastu Shastra: भक्त बड़े मनभाव से अपने आराध्य की प्रतिमा घर में स्थापित करते हैं. वे हर वो जतन करते हैं जिससे वे अपने भगवान को प्रसन्न कर सकें. लेकिन, भक्त छोटी-छोटी लेकिन बेहद अहम बातों का ध्यान रखना भूल जाते हैं. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) और मान्यतओं दोनों के ही अनुसार बहुत सी ऐसी सामग्रियां अथवा चीजे हैं जिन्हें घर में रखना सही नहीं माना जाता. ऐसी चीजें मंदिर या पूजा घर से दूर रखने की सलाह दी जाती है. कहा जाता है कि इससे पूजा का कोई फल प्राप्त नहीं होता.

पूजा घर में ना रखने वाली 11 चीजें | 11 Things to not keep at pooja ghar 

  1. माना जाता है कि घर के मंदिर में अंगूठे के आकार से बड़ा शिवलिंग नहीं रखना चाहिए. 
  2. खंडित या टूटी-फूटी भगवान की मूर्ति को नकारात्मकता फैलाने वाला माना जाता है.
  3. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार मंदिर में सुबह के समय चढ़ाए गए फूल रात होने से पहले हटा देने चाहिए.
  4. पुराने या सूखे हुए फूल भी भगवान के मंदिर में रखना अशुभ माना जाता है.
  5. घर के मंदिर में भगवान की बड़ी तस्वीर लगाई जा सकती है लेकिन मान्यता है कि बड़ी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए, ये विवाहित जोड़े के लिए अच्छा नहीं समझा जाता.
  6. मंदिर में एक ही शंख रखने को शुभ माना जाता है उससे ज्यादा नहीं.
  7. भगवान की मूर्ति को ऊंचाई पर रखे जाने की सलाह दी जाती है. मंदिर की समतल जमीन से कम से कम 2 इंच ऊपर. 
  8. मंदिर में भगवान की प्रतिमा से ऊपर कुछ रखना सही नहीं कहा जाता, यदि कुछ है तो उसे हटाकर नीचे रखना चाहिए.
  9. एल्यूमिनियम या कांच के बर्तन में पानी भरकर मंदिर में रखना अशुभ माना जाता है.
  10. वास्तु (Vastu) का कहना है कि मंदिर के आसपास या पूजा घर में कूड़ादान नहीं रखना चाहिए.
  11. अगर घर में सोने के कमरे में ही मंदिर है तो उसे पैरों के सामने नहीं रखा जाना चाहिए बल्कि उसे उत्तर-पूर्वी कोने में रखने की सलाह दी जाती है.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?
Topics mentioned in this article