वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए क्या छत पर लगाना चाहिए केले का पेड़, जानें यहां शुभ है या अशुभ

Vastu Tips : आइए जानते हैं कि केले के पेड़ को छत पर लगाना चाहिए या नहीं और केले के पेड़ से जुड़े वास्तु के नियम.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Banana tree planting vastu tips in hindi : केले का पेड़ कहां लगाना चाहिए जानें

Banana Tree: हिंदू धर्म में देवी-देवताओं के साथ कई पेड़ पौधो को भी पूजनीय माना जाता है. पूजनीय माने जाने वाले पौधों में केले का पेड़ (Banana tree) भी शामिल है. केले के पौधे की पूजा के साथ साथ इसे पत्तों का भी पूजा में उपयोग किया जाता है. गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है. मान्यता है कि केले के पौधे में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का निवास होता है. वास्तु शास्त्र Vastu shastra के अनुसार भी घर में कुछ पौधों (plants in home) को लगाना बहुत शुभ प्रभाव वाला माना गया है. हालांकि आज के समय में बहुत से लोगों के घर में जगह की कमी होती है तो ऐसे में वे छत पर पेड़ पौधे लगाते हैं. आइए जानते हैं कि केले के पेड़ को छत पर लगाना चाहिए या नहीं और केले के पेड़ से जुड़े वास्तु के नियम…..

मोहिनी एकादशी है भगवान विष्णु का दिन, यह पौराणिक कथा का करें जरूर स्मरण, मिलेगा भगवान का आशीर्वाद

देवी देवताओं का वास

मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए हर गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है.

केले के पत्ते का उपयोग

केले के पत्ते का उपयोग पूजा पाठ में किया जाता है. सत्यनारायण व्रत कथा, विवाह और दीपावली की पूजा में केले के पत्ते की जररूत होती है. यहां तक कि भगवान को भोग लगाने के लिए केले के पत्ते का उपयोग बहुत शुभ माना जाता है.

Advertisement

कहां लगाएं केले का पौधा

केले के पेड़ को छत पर नहीं लगाना चाहिए. छत पर केले का पेड़ लगाना अशुभ माना गया है. छत पर केले का पेड़ लगाने से जीवन में परेशानियां बढ़ सकती है और आर्थिक हानि की आशंका होती है. केले का पेड घर के पिछने हिस्से में लगाना शुभ माना जाता है. इसे घर के अंदर जैसे आंगन में भी नहीं लगाना चाहिए.

Advertisement

तुलसी का पौधा

केले के पेड़ के पास तुलसी को पौधा लगाना चाहिए. केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है और तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास माना जाता है इसलिए इन पौधो को पास पास लगाना शुभ होता है.

Advertisement

गुरुवार को करें पूजा

हर गुरुवार को केले के पेड़ की पूला करनी चाहिए और पेड़ पर हल्दी चढ़ाना चाहिए. संध्या के बाद केले के पेड़ के पास घी का दीया जलाने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम से दिल्ली तक हलचल तेज | Top Headlines | NDTV India
Topics mentioned in this article