Main Gate Vastu: वास्तु के मुताबिक इस दिशा में होना चाहिए घर का मुख्य दरवाजा तभी आती है खुशहाली, जानिए 5 खास बातें

Main Gate Vastu: अक्सर घर का निर्माण तो वास्तु के अनुरूप किया जाता है, लेकिन मेन गेट पर वास्तु का ध्यान नहीं रखा जाता है. वास्तु के मुताबिक घर का मुख्य द्वार कुछ ऐसा होना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Main Gate Vastu: वास्तु में घर में मुख्य दरवाजे को विशेष महत्व दिया जाता है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वास्तु में दिशा का है खास महत्व.
  • घर के मेन गेट के लिए रखा जाता है दिशा का विशेष ध्यान
  • घर का मुख्य दरवाजा होना चाहिए वास्तु के अनुसार.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Main Gate Vastu: आर्थिक युग में इंसान धन के मामले में हर किसी से आगे निकलना चाहता है. इसके लिए वह मेहनत भी करता है. कई बार बहुत कोशिश करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है. हालांकि जीवन में सफल होने के लिए मेहनत और किस्मत का तालमेल अच्छा होना चाहिए. कहा जाता है कि इन सब के अलावा अगर वास्तु (Vastu) का भी ख्याल रखा जाए तो जिंदगी में बहुत सारी चीजें आसान हो जाती हैं. कई बार ऐसा होता है कि घर (Home) का निर्माण तो वास्तु के अनुरूप किया जाता है, लेकिन मेन गेट पर वास्तु (Main Gate Vastu) का ध्यान नहीं रखा जाता है. जिससे घर की तरक्की में बाधा उत्पन्न होने लगती है. वास्तु के अनुसार जानते हैं कि घर का मुख्य द्वार कैसा होना चाहिए. 


वास्तु के अनुसार ऐसा होना चाहिए घर का मुख्य द्वार |  Main Gate Vastu According to Vastu Shastra


वास्तु के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर किसी भी चीज का छाया नहीं होना चाहिए. ऐसे में वास्तु शास्त्र के जानकार यह सलाह देते हैं कि घर बनवाते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि मुख्य दरवाजे के आस-पास कोई पेड़ या छायादार वस्तु नहीं होनी चाहिए. 


वास्तु के मुताबिक, घर के मुख्य दरवाजे से लगने वाली सीढ़ियों की संख्या सम यानी 2, 4, 6 इत्यादि में नहीं होनी चाहिए. वास्तु के जानकार बताते हैं कि मेन गेट से लगने वाली सीढ़ियों की संख्या विषम यानि 5, 13, 15 इत्यादि में होनी चाहिए. 

Advertisement


वास्तु शास्त्र के मुताबिक मुख्य प्रवेश द्वार के दरवाजे के अनुपात में उसकी चौड़ाई आधी रखी जाती है. यानि अगर मुख्य द्वार की लंबाई 12 फीट है तो दरवाजे की चौड़ाई 6 फीट ही रखना चाहिए. 

Advertisement


घर की दिशा में ही मेन गेट होना चाहिए. विपरीत दिशा में घर का दरवाजा होना अशुभ माना गया है. माना जाता है कि इसके घर सकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं होता है. ऐसे में इस बात का हमेशा ध्यान रखा जाता है. 

Advertisement


वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार घर के अन्य सभी कमरों के दरवाजों से ऊंचा रहना चाहिए. वास्तु के जानकार मानते हैं कि ऐसा ना होने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है. 

Advertisement


वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मुख्य द्वार उत्तर दिशा में रखने से धन का आगमन होता रहता है. वहीं मुख्य द्वार पूरब दिशा में रहने से घर में शांति बनी रहती है. जबकि पश्चिम दिशा में मुख्य द्वार रहने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
England के खिलाफ Shubman Gill का दोहरा शतक | IND vs ENG 2nd Test | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article