June Rashi Paivatan 2022: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, ग्रहों की विशेष स्थिति के कारण जून का महीना खास माना जा रहा है. 15 से 30 जून तक की अवधि में कई ग्रह राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करने वाले हैं. जिसमें सबसे पहले 15 जून को सूर्य का मिथुन राशि में गोचर (Sun Transit) होने वाला है. इसके बाद शुक्र (Venus) और मंगल (Mars) का भी राशि परिवर्तन होने वाला है. ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर होता है. ग्रह-नक्षत्रों का चाल जहां कुछ राशियों के लिए शुभ साबित होती है, वहीं कुछ के लिए विशेष शुभ. आइए ज्योतिष के अनुसार जानते हैं कि जून का महीना किन राशियों के लिए खास साबित होने वाला है.
ज्योतिष के मुताबिक जून इन राशियों के लिए रहेगा शुभ | According to astrology June will be auspicious for these zodiac signs
मेष (Aries)- ज्योतिष के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है. 15 से 30 जून तक की अवधि में पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी. जॉब में उन्नति का योग बनेगा. कार्यस्थल पर आपकी कार्यशैली में निखार आएगा. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. दोस्तों से कोई महत्वपूर्ण काम बन सकता है. अचानक धन लाभ का योग बनेगा. किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं.
मिथुन (Gemini)- बिजनेस में लाभ हो सकता है. सूर्य गोचर के दौरान आमदनी बढ़ सकती है. नौकरी करने वाले जातकों को प्रमोशन की संभावना बनेगी. करियर में तरक्की हो सकती है. जॉब में स्थान परिवर्तन हो सकता है.
वृश्चिक (Scorpio)- इस राशि के जातक धार्मिक कार्य में हिस्सा ले सकते हैं. बिजनेस में आर्थिक उन्नति हो सकती है. दौनिक आमदनी बढ़ सकती है. सामाजिक कार्यों में मान-सम्मान प्राप्त हो सकता है. लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. कुल मिलाकर जून का महीना आपके लिए लाभकारी हो सकता है.
मीन (Pisces)- ग्रहों के शुभ संयोग से जून का महीना इस राशि के जातकों के लिए खास साबित होगा. कोई बड़ी संपत्ति अर्जित कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में खुशहाली रहने वाली है. परिवार में शांति का माहौल कायम रहेगा. कोई महत्वपूर्ण कार्य सफलता पूर्वक संपन्न होगा. बिजनेस से आर्थिक लाभ हो सकता है. नौकरी में तरक्की का योग बनेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)