Aaj Ka Panchang: एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, पूजा का मुहूर्त समेत जानिए आज का पंचांग

Aaj Ka Panchang: आज यानी 19 मई, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इसके अलावा आज एकदंत संकष्टी चतुर्थी (Ekdant Sankashti Chaturthi) व्रत है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
A

Aaj Ka Panchang 19 May 2022: हिंदी पंचांग (Panchang Today) के अनुसार आज यानी 19 मई, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (Jyeshtha Krishna Chaturthi) तिथि है. चतुर्थी तिथि रात 08 बजकर 23 मिनट तक है. इसके बाद पंचमी तिथि लग जाएगी. सूर्योदय 5 बजकर 28 मिनट पर है. सूर्यास्त का समय शाम 7 बजकर 07 मिनट है. मूल नक्षत्र (Mula Nakshatra) सुबह 05 बजकर 37 मिनट तक है. इसके बाद पूर्वाषाढा नक्षत्र लग जाएगा. राहुकाल (Rahu Kaal) दोपहर 2 बजे 03 बजकर 47 मिनट तक है. इसके अलावा आज एकदंत संकष्टी चतुर्थी (Ekdant Sankashti Chaturthi) व्रत है. पंचांग (Aaj Ka Panchang) के मुताबिक जानते हैं 19 मई के शुभ-अशुभ मुहूर्त (19 May 2022 Panchang). 

19 मई अप्रैल 2022 का पंचांग, शुभ मुहूर्त (19 May 2022 Panchang Shubh Muhurat) 

  • ब्रह्म मुहूर्त- 04:05 ए एम से 04:47 ए एम
  • अभिजित मुहूर्त- 11:50 ए एम से 12:45 पी एम
  • गोधूलि मुहूर्त- 06:54 पी एम से 07:18 पी एम
  • अमृत काल- 10:57 पी एम से 12:24 ए एम, मई 20

अशुभ समय (Ashubh Muhurat)

  • राहु काल- दोपहर 2 बजे 03 बजकर 42 मिनट तक है. 
  • दुर्मुहूर्त- सुबह 10 बजकर 01 मिनट से 10 बजकर 56 मिनट तक  
  • गुलिक काल- सुबह 08 बजकर 53 मिनट से 10 बजकर 35 मिनट तक है. 
  • यमगंड- सुबह 08 बजकर 28 मिनट से 07 बजकर 11 मिनट तक

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang)

आज का योग- साध्य, दोपहर 02 बजकर 58 मिनट तक है. उसके बाद शुभ योग शुरू हो जाएगा. 

आज का वार- गुरुवार

आज का पक्ष- कृष्ण पक्ष

आज की तिथि- चतुर्थी रात 08 बजकर 23 मिनट तक है. उसके बाद पंचमी तिथि लग जाएगी.

सूर्योदय- 5 बजकर 28 मिनट पर 

दिशा शूल- दक्षिण

नक्षत्र शूल पूर्व- पूर्व

चंद्र वास- दक्षिण

राहु वास- दक्षिण

ऋतु- ग्रीष्म

एकदंत संकष्टी चतुर्थी पूजा मुहूर्त I Ekdant Sankashti Chaturthi Puja Muhurat

पंचांग के मुताबिक एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन सुबह से साध्य योग है. वहीं शुभ योग दोपहर 2 बजकर 58 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा पूर्वाषाढ नक्षत्र सुबह से अगले दिन यानी 20 मई को सुबह 3 बजकर 17 मिनट तक है. वहीं राहु काल दोपहर 2 बजे से 3 बजकर 42 मिनट तक है. मान्यतानुसार साध्य योग में पूजा करना शुभ होता है. जबकि राहु काल में शुभ कार्य करने की मनाही है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)  

सिटी सेंटर : कोर्ट ने अजय मिश्र को हटाया, अब ज्ञानवापी मस्जिद की दीवार गिराने की याचिका दाखिल

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal Resignation: कल इस्तीफा देंगे Kejriwal, सुबह विधायक दल की बैठक में लगेगी नए CM पर मुहर