Aaj Ka Panchang: 23 अप्रैल का पंचांग, कालाष्टमी आज; जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang: 23 अप्रैल यानी आज वैशाख कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. नक्षत्र उत्तराषाढ़ा है. सूर्य, मेष राशि में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Aaj ka Panchang: 23 अप्रैल यानी आज वैशाख कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है.

Aaj Ka Panchang: वैशाख महीना चल रहा है. 23 अप्रैल यानी आज वैशाख कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. नक्षत्र उत्तराषाढ़ा है. सूर्य, मेष राशि में हैं. तिथि लोप होने के कारण आज कालाष्टमी (Kalashtami 2022) है.  इसके अलावा आज मासिक कृष्ण जन्माष्टमी (Masik Krishna Janmashtami)भी है. आइए जानते हैं 23 अप्रैल का पंचांग (23 April Panchang). 

शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat)


ब्रह्म मुहूर्त-  सुबह 04:20  से 05:04 बजे तक

अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:54 से 12:46 बजे तक 

गोधूलि मुहूर्त-शाम 06:38 से 07:02 बजे तक

अमृत काल- 12:51 पी एम से 02:22 पी एम


आज का योग-  आडल

आज का वार- शनिवार

आज का पक्ष- कृष्ण

सूर्योदय- 5 बजकर 48 मिनट पर 

दिशा शूल- पूर्व

चंद्र वास- दक्षिण

राहु वास- पूर्व

ऋतु- ग्रीष्म

अशुभ समय (Ashubh Muhurat)


राहु काल- सुबह 9 बजकर 4 मिनट से 10 बजकर 42 मिनट तक 

यमगण्ड- दोपहर 01 बजकर 58 मिनट से  03 बजकर 36 मिनट तक 

आडल योग- सुबह 5 बजकर 48 मिनट से  दोपहर 1 बजकर 12 मिनट तक

दुर्मुहूर्त- सुबह 05 बजकर 48 मिनट से 06 बजकर 40 मिनट तक

गुलिक काल-  सुबह 05 बजकर 48 मिनट से 07 बजकर मिनट तक

कालाष्टमी के दिन क्यों होती है काल भैरव की पूजा

पंचांग के मुताबिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का व्रत रखा जाता है. मान्यतानुसार इस दिन भगवान शिव के अवतार काल भैरव की जाती है. साथ ही इसके निमित्त व्रत भी रखा जता है. कहा जाता है कि भगवान भैरव की पूजा करने से हर तरह के भय, दुख, दरिद्रता से छुटकारा मिल सकता है. माना जाता है कि शिव जी के रुद्रावतार काल भैरव में भगवान ब्रह्मा और विष्णु जी की भी शक्ति समाहित है.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
FIITJEE Institute Closed: UP और Delhi में FIITJEE के कोचिंग सेंटर पर लगा ताला | NDTV India