बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की सलेमपुर लोकसभा सीट (Salempur Lok Sabha Election Results 2019) से 2014 में BJP के रवींद्र कुशवाहा ने 3,92,213 वोट लेकर जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे पायदान पर BSP के रविशंकर सिंह रहे थे, जिन्हें 1,59,871 वोट मिले थे. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की पांच सीटें आती हैं, जिनके नाम भटपर रानी, सिकंदरपुर, सलेमपुर, बांसडीह और बेल्थारा रोड हैं. इनमें से सलेमपुर और बेल्थारा रोड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें हैं.
रवींद्र कुशवाहा 12वीं पास हैं. वह राजनेता होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं.
1952 में हुए चुनाव में कांग्रेस के विश्वनाथ रॉय ने यहां से जीत हासिल की थी. 1971 तक कांग्रेस ने लगातार पांच बार सलेमपुर की सीट पर कब्जा जमाया, लेकिन 1977 में भारतीय लोकदल के रामनरेश कुशवाहा ने कांग्रेस को रोका और यहां से पहले गैर-कांग्रेसी सांसद बने. 1989 और 1991 में जनता दल के हरिकेवल प्रसाद ने यहां दो बार जीत दर्ज की, 1996 में समाजवादी पार्टी के हरिवंश सहाय ने जनता दल को रोका और SP का खाता खोला. 1998 में हुए चुनाव में हरिकेवल प्रसाद ने समता पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की. 1999 में बब्बन राजभर ने सलेमपुर में बहुजन समाज पार्टी को पहली बार जीत दिलाई. 2004 में SP और 2009 में BSP ने इस सीट पर फिर कब्ज़ा किया, लेकिन साल 2014 में यहां पर BJP का दबदबा हो गया.