डीयू एडमिशन के लिए YouTube वीडियो, इंस्ट्राग्राम रील्स ECA कोटे के तहत नहीं है मान्य, अधिकारी ने कहा

DU Admission 2022: डीयू के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय यूट्यूब अपलोड, फेसबुक और इंस्टाग्राम रील और व्लॉग को ईसीए कोटे के तहत प्रवेश के लिए मार्किंग के लिए पब्लिक परफॉर्मेंस को नहीं मानेगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
डीयू एडमिशन के लिए यू-ट्यूब वीडियो, इंस्ट्राग्राम रील्स ECA कोटे के तहत नहीं है मान्य
नई दिल्ली:

Delhi University Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज (ECA) कोटे के तहत होने वाले दाखिले को लेकर बड़ा फैसला लिया है. डीयू के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय यूट्यूब (YouTube) अपलोड, फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम रील (Instagram reels) और व्लॉग को ईसीए कोटे (ECA quota) के तहत प्रवेश के लिए मार्किंग के लिए पब्लिक परफॉर्मेंस को नहीं मानेगा. एक वेबिनार के दौरान अधिकारियों ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए ईसीए कोटे के तहत 14 ईसीए श्रेणियों में दाखिले होने जा रहे हैं.

अधिकारियों ने कहा कि छात्रों के पास अधिकतम तीन ईसीए श्रेणियों (ECA categories) में आवेदन करने का मौका है. हालांकि, प्रवेश केवल एक श्रेणी के तहत दिया जाएगा. सांस्कृतिक परिषद कार्यालय की संयुक्त डीन दीप्ति तनेजा ने वेबिनार के दौरान कहा, “ईसीए श्रेणी के तहत प्रवेश के लिए पब्लिक परफॉर्मेंस के रूप में यूट्यूब अपलोड, फेसबुक और इंस्टाग्राम रील पर अपलोड किए गए वीडियो, व्लॉग और रिव्यू वीडियो स्ट्रीमिंग साइटों पर विचार नहीं किया जाएगा.

IGNOU के एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, जल्दी भरे फॉर्म 

Advertisement

ECA के तहत इस तरह होगा एडमिशन

दीप्ति तनेजा ने कहा, 'रेस्तरां या किसी अन्य निजी प्लेटफॉर्म में काम करने को भी मार्किंग में नहीं माना जाएगा.' उन्होंने कहा, 'पब्लिक प्रेफरेंस मतलब किसी समूह या संगठन के जरिए सामूहिक रूप से किए गए कार्य को संदर्भित करती है. ईसीए सुपरन्यूमेरी कोटा के तहत प्रवेश के लिए, एक उम्मीदवार के संयुक्त ईसीए मेरिट (सीईएम) स्कोर पर विचार किया जाएगा.

Advertisement

एक उम्मीदवार का सीईएम स्कोर उन सभी कार्यक्रमों के उच्चतम कार्यक्रम विशिष्ट सीयूईटी स्कोर का 25% होगा जिसके लिए उसने आवेदन किया है. वहीं, ईसीए श्रेणी से प्राप्त ईसीए स्कोर के 75 प्रतिशत पर विचार किया जाएगा. कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम-2022 एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को प्रासंगिक ईसीए प्रमाणपत्र को अपलोड करना होगा.

Advertisement

REET Result 2022: रीट परीक्षा के नतीजे जारी, लेवल 1 में 63.63 और लेवल-2 में 52.19 प्रतिशत उम्मीदवार उत्तीर्ण

Advertisement

डीयू एडमिशन की प्रक्रिया

दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत उम्मीदवारों को अपना कोर्स और कॉलेज च्वॉइस का विकल्प सेलेक्ट करना होगा. डीयू एडिमशन का पहला चरण 12 सितंबर से शुरू हुआ था वहीं दूसरा चरण 10 अक्टूबर तक चलेगा. इस साल डीयू में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को प्रवेश मिल रहा है. 

BPSC 67th Prelims Exam: बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा आज, रिपोर्टिंग टाइम और दिशानिर्देश की डिटेल 

बिहार : क्या 'कॉन्डोम वाली टिप्पणी' से हुई IAS की फजीहत ने अन्य अधिकारियों को दिया संदेश?

Featured Video Of The Day
Jaipur Hit and Run Case: शराब के नशे में सड़क पर लोगों को रौंदा..दहला देगा मौत का CCTV | Car Accident