उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के परिणाम में कमल और जतिन ने मारी बाजी, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

Uttarakhand Board 10th Exam Topper: उत्तराखंड 10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट आ जारी हो गया है.  इस साल  कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी ने ये एग्जाम टॉप किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Uttarakhand Board 10th Exam Topper: उत्तराखंड 10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट हुआ जारी.
नई दिल्ली:

Uttarakhand Board 10th Result 2025 LIVE: उत्तराखंड 10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट आज जारी हो गया है. इस साल 10वीं के एग्जाम में कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी ने टॉप किया है. प्रथम स्थान पर रहे कमल और जतिन ने कुल 500 अंकों में से 496 अंक (99.20%) हासिल किए हैं. जबकि दूसरा स्थान कनकलता ने हासिल किया है. कनकलता ने 500 अंकों में से 495 अंक (99.00%) हासिल किए हैं. लड़कियों में कनकलता ने टॉप किया है. उत्तराखंड 10वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम में दिव्यम, प्रिया और दीप जोशी ने तीसरा स्थान हासिल किया है. इन तीनों ने 500 अंकों में से 494 अंक (98.80%) हासिल किए हैं.

Uttarakhand Board 10th Result 2025 Link - 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट

प्रथम स्थान

- कमल सिंह चौहान, विवेकानंद VMIC मंडलसेरा, बागेश्वर

- जतिन जोशी, HGS SVM IC कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल

दोनों के मार्क्स 496/500 (99.20%) रहे.

दूसरा स्थान

- कनकलता, SVM IC न्यू टिहरी, टिहरी गढ़वाल

तीसरी स्थान

-दिव्यम, गोस्वामी गणेश दत्त SVMIC, उत्तरकाशी

-प्रिया, CAIC अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग

-दीपा जोशी, PP SVMIC ननकमत्ता, ऊधम सिंह नगर

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में सबसे अच्छा प्रदर्शन चम्पावत जिले के छात्रों का रहा.  इस जिले में 96.97 फीसदी स्टूडेंट्स ने 10 वीं का एग्जाम पास किया है. बता दें उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 2,23,403 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें हाईस्कूल परीक्षा के लिए 1,13,690 छात्र-छत्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा के 1,09,713 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.

Featured Video Of The Day
PM Modi Saudi Arabia Visit: PM मोदी दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे सऊदी अरब, किन मुद्दों पर होगी चर्चा?