UP NEET MBBS-MD Fees : UP के मेडिकल कॉलेजों की बढ़ी फीस, यहां देखिए लिस्ट

हम यहां पर आपके साथ लिस्ट साझा कर रहे हैं, जिसको देखकर आप खुद तुलना कर सकते हैं पहले और अब की फीस में कितना अंतर है...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MBBS fees in up private colleges : रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बरेली -  1872361 रुपये

UP medical colleges fees 2025 : उत्तर प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए राज्य के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के नए फीस स्ट्रैक्चर को आज अंतिम रूप दे दिया है. आपको बता दें कि इस साल फरवरी और जुलाई के बीच रेगुलेटरी कमिटी के कई बार विचार विमर्श करने के बाद राज्यपाल ने प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की रिवाइज फीस स्ट्रक्चर करने की अनुमति दे दी थी. राज्य सरकार द्वारा जारी नई फीस लिस्ट को एनालाइस करने पर यह मालूम पड़ता है कि यूपी के कई प्राइवेट कॉलेजों में MBBS, MD -MS की फीस 3लाख तक बढ़ गई है. एकेडेमिक सेशन 2025-26 के लिए यूपी के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की फीस 11.03 से 19, 78214 के बीच कर दी गई है. 

कम फीस में बढ़िया प्लेसमेंट, 12 वीं के बाद UP की ये टॉप 5 यूनिवर्सिटीज पढ़ाई के लिए हैं बेस्ट

हम यहां पर आपके साथ लिस्ट साझा कर रहे हैं जिसको देखने के बाद आप खुद तुलना कर सकते हैं पहले और अब की फीस का अंतर किस-किस कॉलेज में कितना है...

यूपी के प्राइवेट स्कूल की नई MBBS फीस 2025

जीएस मेडिकल कॉलेज हापुड़ - 14,42,654

सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हापुड़ - 11,81,671

श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बरेली - 19,78,214

शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा - 1523183 रुपये

सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ -1422160 रुपये

हिंदी इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज बाराबंकी - 1292675

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज - 1672660 रुपये

रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बरेली -  1872361 रुपये

रामा मेडिकल कॉलेज कानपुर - 1519895 रुपये

मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बाराबंकी - 1121162 रुपये

राजश्री मेडिकल कॉलेज बरेली - 1768904 रुपये

यूपी के प्राइवेट स्कूल की नई एमडी एमएस की फीस 2025-26

जीएस मेडिकल कॉलेज क्लिनिकल की फीस - 3116082 रुपये है.

सरस्वती मेडिकल कॉलेज में क्लिनिकल 2022143, पैथोलॉजी 1088846, नॉन क्लिनिकल 845377 रुपये है.

यहां क्लिक करके देखें पूरी लिस्ट 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nepal Protest BIG BREAKING: काठमांडू में Indian Reporter पर हमला, कैमरामैन भी घायल | Social Media
Topics mentioned in this article