UPSC Mains Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC मेन्स 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस रिजल्ट का उम्मीदवार पिछले काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे. परीक्षा में शामिल होने वाले तमाम उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जो उम्मीदवार इस सिविल सेवा परीक्षा में पास हुए हैं, उन्हें अब यूपीएससी इंटरव्यू में बैठने का मौका मिलेगा.
कुल इतने लोगों ने मारी बाजी
यूपीएससी मेन्स परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त से 31 अगस्त, 2025 तक दो शिफ्ट में हुई थी. इस परीक्षा में कुल 2736 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. जिन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और बाकी केंद्रीय सेवाओं में नौकरी करने का मौका मिलेगा. हालांकि इससे पहले इन सभी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी जानकारी सभी उम्मीदवारों को आगे दी जाएगी. ये इंटरव्यू दिल्ली में स्थित संघ लोक सेवा आयोग के मुख्यालय में होंगे.
यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट में किया ये बदलाव, तुरंत चेक करें नया टाइम टेबल
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा
- वेबसाइट के होम पेज पर यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स रिजल्ट 2025 का लिंक नजर आएगा, इस पर क्लिक करें
- यहां क्लिक करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होा, जिसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी
- रिजल्ट देखने के बाद आप इस पीडीएफ पेज को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
कुल तीन चरणों में होती है परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से सिविल सेवा की परीक्षा को कुल तीन चरणों में आयोजित किया जाता है. पहला प्री-एग्जाम होता है, इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम में बैठने का मौका मिलता है. इसके बाद तीसरा और आखिरी चरण इंटरव्यू का होता है. इंटरव्यू के बाद बताया जाता है कि सेलेक्शन हुआ या फिर नहीं. इंटरव्यू और बाकी जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.