UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह का ऐलान, प्रैक्टिकल परीक्षाएं अब दो फेज में, पहले फेज की परीक्षा 23 जनवरी से 

UP Board Practical Exam 2025: यूपी बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षा की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है. वहीं बोर्ड ने यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह का ऐलान, प्रैक्टिकल परीक्षाएं अब दो फेज में
नई दिल्ली:

UP Board Class 10th, 12th Practical Exam 2025 Schedule: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी 2025 से किया जाना है. वहीं बोर्ड ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीएमएसपी के सचिव भगवती सिंह (Bhagwati Singh) ने कहा कि यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं अब दो चरणों में होगी. पहले चरण की परीक्षा 23 जनवरी 2025 से शुरू होंगी. भगवती सिंह ने कहा कि प्रत्येक चरण की परीक्षा का आयोजन राज्य के कई मंडलों में किया जाएगा. 

MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, बदल गया एग्जाम पैटर्न, लॉन्ग आंसर वाले प्रश्नों की संख्या घटी 

यूपी बोर्ड पहले चरण की परीक्षा 23 जनवरी से

शेड्यूल के मुताबिक यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी, जो 31 जनवरी 2025 तक चलेगी. यह परीक्षा राज्य के सहारनपुर, बरेली, आजमगढ़, लखनऊ, आगरा, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, गाजीपुर, देवीपाटन और बस्ती मंडल जिलों में आयोजित की जाएगी. 

यूपी बोर्ड दूसरे चरण की परीक्षा 1 फरवरी से

वहीं यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा 1 फरवरी 2025 से 8 फरवरी 2025 तक चलेंगी.  दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल के जिलों में किया जाएगा. 

CAT Result: भारत के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज, आईआईएम अहमदाबाद है नंबर वन, पूरी लिस्ट यहां देखें

यूपी बोर्ड 12वीं प्री बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा

वहीं यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं और कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं 11 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक होंगी. छात्र स्कूल स्तर पर प्रैक्टिकल मूल्यांकन करेंगे, जिसमें प्रोजेक्ट वर्क और पिछले आंतरिक मूल्यांकन शामिल होंगे. वहीं स्कूलों के प्रधानाचार्यों द्वारा मोरल एजुकेशन, योग, स्पोर्ट्स, फिजिकल और एजुकेशन स्किल्स के मार्क्स 10 जनवरी से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किए जाएंगे.

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री मोदी संग परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, धर्मेंद्र प्रधान ने किया पोस्ट, अंतिम तिथि 14 जनवरी

Advertisement

यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और 12 मार्च 2025 को समाप्त होंगी. बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेंगी. योगी सरकार द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में नकल और पेपर लीक को लेकर कई कड़े कदम उठाए गए हैं. इसमें प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी कैमरों पर रिकॉर्ड किए जाएंगे साथ ही बोर्ड द्वारा परीक्षकों की नियुक्ति की निगरानी की जाएगी.

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

Featured Video Of The Day
Delhi Elections के लिए Congress ने लॉन्च किया थीम सॉन्ग, गाने पर थिरके पार्टी के नेता