UP Board परीक्षा 2025 को लेकर बड़ी खबर, UPMSP हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की होगी Online मॉनिटरिंग

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड नकल के लिए बदनाम रहा है, यही कारण है कि राज्य सरकार द्वारा हर साल बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चाक-चौबंद इंतेजाम करती है. लेकिन इस बार बोर्ड द्वारा केवल हाईस्कूल और इंटर की थ्योरी परीक्षाओं के लिए ही नहीं बल्कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा में बड़ा बदलाव
नई दिल्ली:

UP Board Class 10th, 12th Practical Exam 2025: यूपी बोर्ड नकल के लिए बदनाम रहा है, यही कारण है कि राज्य सरकार हर साल बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चाक-चौबंद इंतेजाम करती है. लेकिन इस बार बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की थ्योरी परीक्षाओं के साथ प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए भी कड़े नियम बनाए हैं. यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2025 जनवरी में होने जा रही हैं, जिसकी अब ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. यही नहीं अब परीक्षकों को परीक्षा के तुरंत बाद ही बोर्ड के पोर्टल पर छात्रों के प्रैक्टिकल परीक्षा के मार्क्स अपलोड करने होंगे. यानी जिस दिन कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं के छात्र की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी, उन्हें उसी दिन प्रैक्टिकल परीक्षा के नंबर दे दिए जाएंगे. 

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं की डेटशीट जारी, परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक चलेगी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा में मनमाने अंकों पर लगाम लगाने के लिए एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार करवाया है, जो परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के भीतर ही काम करता है. इसलिए अब परीक्षा वाले दिन ही छात्रों को प्रैक्टिकल अंक मिल जाएंगे. परीक्षक अब घर बैठे छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा के मार्क्स नहीं दे सकेंगे.

MPSOS Ruk Jana Nahi December 2024: एमपीएसओएस रुक जाना नहीं कक्षा 10वीं, 12वीं दिसंबर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

Advertisement

यही नहीं यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मौखिक परीक्षा की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी. इस वीडियो रिकॉर्डिंग के इंतेजाम करने और बोर्ड को भेजने की सारी जिम्मेदारी स्कूल के प्रिंसिपल की होगी.  बोर्ड द्वारा नई तकनीक के हिसाब से काम करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि छात्र आसानी से प्रैक्टिकल परीक्षा संपन्न करा सकेंगे. इसके अलावा इस साल प्रैक्टिकल परीक्षा संपन्न कराने वाले शिक्षकों का पूरा विवरण भी अपने पोर्टल पर अपलोड करेगी. 

Advertisement

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री मोदी संग परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, धर्मेंद्र प्रधान ने किया पोस्ट, अंतिम तिथि 14 जनवरी

Advertisement

24 फरवरी से शुरू

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Air India Flight पर भड़के Shivraj Singh Chouhan: 'टूटी Seat पर बैठना तकलीफ...'
Topics mentioned in this article