UP Board exam Practical exam dates 2026 : अगर आप भी इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. यूपी बोर्ड (UPMSP) ने 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों में एक बार फिर से बदलाव किया है. बोर्ड के अनुसार, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं अब 29 और 30 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएंगी. आपको बता दें कि यह वही डेट्स हैं, जिन्हें पहले UP TET 2026 से क्लैश होने के कारण हटा दिया गया था. लेकिन अब UP TET 2026 को स्थगित कर दिया गया है इसलिए इन तारीखों को दोबारा से शेड्यूल कर दिया गया है.
प्रैक्टिकल की तारीखों में हुए बदलाव के साथ बोर्ड ने ये भी साफ किया है कि परीक्षा दो चरणों में होगी. पहला 24 जनवरी 2026 से 1 फरवरी 2026 तक चलेगा, जबकि दूसरा 2 फरवरी से 9 फरवरी 2026 के बीच आयोजित होगा. वहीं, 29 और 30 जनवरी की परीक्षाएं पहले चरण के अंतर्गत होंगी.
साथ ही बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि 10 और 12 की लिखित परीक्षाओं की डेट्स कोई बदलाव नहीं किया गया है. थ्योरी एग्जाम 18 फरवरी से 12 मार्च 2026 के बीच ही होंगे. बता दें कि इस साल के यूपी बोर्ड एग्जाम में 50 लाख से ज्यादा छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है.
जुलाई में होगी UPTET की परीक्षाअब यूपी टीईटी की परीक्षाएं जुलाई महीने में 2,3 और 4 को आयोजित होंगी. यह जानकारी UPESSC ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी करके दी है. विदित हो कि यह परीक्षा पहले 29 और 30 जनवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई.