UP Board Class 10th, 12th Result 2025 Date and Time Updates: यूपी बोर्ड के 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को अपने रिजल्ट का इंतजार है. पिछले साल 20 अप्रैल को यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था, ऐसे में उम्मीद थी बोर्ड यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे कल यानी रविवार, 20 अप्रैल को घोषित करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सूत्रों की मानें तो यूपी बोर्ड रिजल्ट की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है और बोर्ड किसी भी वक्त यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर देगा. रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट की डेट और टाइम की घोषणा करेगा. हालांकि अब तक बोर्ड ने इस संबंध में कोई नोटिस जारी नहीं की है.
UP Board 10th Result 2025 Link
UP Board 12th Result 2025 Link
MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं को लेकर जानें क्या है अपडेट, कहां तक पहुंचा रिजल्ट का काम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 के घोषित होने के बाद छात्र NDTV की https://ndtv.in/education/results पेज से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 के लिए छात्र को यहां क्लिक करके खुद को पंजीकृत करना होगा.
खबरों की मानें तो यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है. हालांकि कई साइटों द्वारा यूपी बोर्ड रिजल्ट के अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक घोषित किए जाने की बात कही जा रही है. पिछले साल की तरह यूपीएमएसपी द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं यानी हाईस्कूल और यूपी बोर्ड 12वीं यानी इंटरमीडिएट दोनों का रिजल्ट एक साथ एक ही दिन जारी किया जाएगा.
पास होने के लिए कितने मार्क्स जरूरी
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों ही क्लास की बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे. यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल होता है, तो उसे कम्पार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा.
12 मार्च तक चली थी परीक्षा
बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का आयोजन एक साथ किया गया था. इस साल यूपी बोर्ड ने 24 फरवरी 2025 से लेकर 12 मार्च 2025 तक हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें 54 लाख से अधिक बच्चों ने भाग लिया था.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं टॉपर्स 2025
यूपीएमएसपी, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परिणामों के साथ यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर के नाम उजागर करेगा. बोर्ड यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड टॉपरों के नाम, उनके पर्सेंटज और कुल मार्क्स को जारी करेगा. इसके साथ ही बोर्ड द्वारा कुल पास प्रतिशत, लड़के और लड़कियों का पास प्रतिशत आदि भी जारी करेगा.
10वीं कक्षा में प्राची और 12वीं में शुभम वर्मा ने किया था टॉप
पिछले साल यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं में प्राची निगम ने टॉप किया था. प्राची को 600 में 591 अंक मिले थे, वहीं दूसरे नंबर पर दीपिका सोनकर और तीसरे नंबर पर नव्या सिंह थीं. वहीं पिछले साल यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं परीक्षा में शुभम वर्मा ने 97.80% अंकों के साथ टॉप किया था. दूसरे स्थान पर विशु चौधरी 97.60% से और काजल सिंह 97.60% को समान अंक मिले थे.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 | How to check UP Board Class 10th and 12th Result 2025
सबसे पहले upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in वेबसाइट पर जाएं
होमपेज पर ‘UP Board Exam Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
रिजल्ट चेक करने के बाद मार्कशीट डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इन वेबसाइटों पर
ndtv.in
upmspresults.up.nic.in
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
अंकों का पुनर्मूल्यांकन
जो छात्र अपने बोर्ड रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे अपने अंकों के पुनर्मूल्यांकन का अनुरोध कर सकते हैं. बता दें कि बोर्ड प्रत्येक विषय के लिए 500 रुपये का पुनर्मूल्यांकन शुल्क लेता है. पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्रों को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. बोर्ड रिजल्ट के बाद इस संबंध में सूचना जारी करेगा.