TS Inter Results 2025: टीएस इंटर रिजल्ट जल्द, IPE फर्स्ट और सेकेंड ईयर मार्क्स कहां और कैसे करें चेक

TS Inter Results 2025: टीएस बोर्ड परीक्षाओं के खत्म होते ही बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया है. और अब बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट 2025 की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
TS Inter Results 2025: IPE फर्स्ट और सेकेंड ईयर मार्क्स कहां और कैसे करें चेक
नई दिल्ली:

TS Inter Results 2025 Date: तेलंगाना बोर्ड के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) 25 मार्च को खत्म हो चुकी हैं, जिसके बाद बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया है. सूत्रों की मानें तो टीजीबीआईई कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के लिए टीएस इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट 2025 की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है.  तेलंगाना काउंसिल फॉर हायर एजुकेशन (TGBIE या TSBIE) जल्द ही टीएस इंटर रिजल्ट 2025 की घोषणा करेगा. टीएस बोर्ड इंटर के परिणाम टीजीबीआईई की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर घोषित किए जाएंगे.

AP Inter Result 2025: BIEAP प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के परिणाम जल्द, संभावित तिथि और समय पर लेटेस्ट अपडेट 

टीएस इंटर रिजल्ट स्टूडेंट NDTV के https://ndtv.in/education/results पेज पर भी चेक कर सकते हैं. यहां स्टूडेंट को अपने नाम, रोल नंबर, ईमेल, फोन नंबर सहित बेसिक जानकारियों को दर्ज करना होगा. टीएस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र पोर्टल पर अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट 2024 रिजल्ट जनरल और वोकेशनल स्ट्रीम के लिए घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

बीएसई तेलंगाना परीक्षाएं 5 मार्च को शुरू हुई थीं. आईपीई के प्रथम वर्ष के लिए परीक्षा 24 मार्च तक और दूसरे वर्ष के लिए बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार 9,96,971 छात्रों ने इंटरमीडिएट प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.

Advertisement

Punjab Board Class 5th, 8th Result 2025: पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट 7 अप्रैल से पहले हो सकता है जारी

Advertisement

आपको बता दें कि साल 2024 में, टीएस इंटर रिजल्ट 24 अप्रैल को घोषित किया गया था. वहीं 2023 में 9 मई को और साल 2022 में, टीएस इंटर आईपीई रिजल्ट की घोषणा 28 जून को की गई थी. पिछले साल तेलंगाना बोर्ड प्रथम वर्ष की परीक्षा में कुल 1,86,025 छात्रों ने ग्रेड ए, 68,985 छात्रों ने ग्रेड बी, 23,968 उम्मीदवारों ने ग्रेड सी और 8,283 छात्रों ने ग्रेड डी प्राप्त किया था. 

Advertisement

IGNOU June TEE 2025: इग्नू ने जून टीईई असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई

टीएस इंटर रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें | How to Download TS Inter Result 2025 

  • सबसे पहले स्टूडेंट टीएस की आधिकारिक वेबसाइट tgbie.cgg.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, ‘टीएस इंटर प्रथम वर्ष परिणाम 2025/टीएस इंटर द्वितीय वर्ष परिणाम 2025' के लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें. 

  • ऐसा करने पर आपका टीएस इंटर रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अपने रिजल्ट की जांच करें और भविष्य में उपयोग के लिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav के गौशाला वाले बयान पर Sudhanshu Trivedi का तीखा हमला... क्या कहा सुनिए...