Today In History: 8 फरवरी को हुई थी दुनिया के पहले इलेक्ट्रॉनिक शेयर बाजार Nasdaq की शुरुआत

Today In History: अमेरिका के वॉल स्ट्रीट (America's Wall Street) में करीब पांच दशक से नासडैक वित्तीय बाजार का केन्द्र बना हुआ है. नासडैक शुरू होने से पहले शेयर बाजार (stock market) में निवेश के लिए 'ओवर द काउंटर' तरीका चलता था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Today In History: 8 फरवरी को हुई थी दुनिया के पहले इलेक्ट्रॉनिक शेयर बाजार नासडैक की शुरुआत
नई दिल्ली:

Today In History: यदि इतिहास के पन्नों को पलटते हुए आठ फरवरी की तारीख पर जाएं तो पाएंगे कि यही वह दिन है, जब अमेरिका में दुनिया के पहले इलेक्ट्रॉनिक शेयर बाजार नासडैक (Nasdaq) की शुरुआत हुई. अमेरिका के वॉल स्ट्रीट (America's Wall Street) में करीब पांच दशक से नासडैक वित्तीय बाजार का केन्द्र बना हुआ है. नासडैक शुरू होने से पहले शेयर बाजार (stock market) में निवेश के लिए 'ओवर द काउंटर' तरीका चलता था. इसी इंडेक्स ने उभरती हुई कंपनियों में निवेश के लिए आईपीओ (IPO) का प्रचलन भी शुरू हुआ. 

JNV Class 6 Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में चाहते हैं दाखिला तो पहले जान ले यह अपडेट 

नासडैक का मकसद ऐसे बाजार का निर्माण था, जहां निवेशक शेयरों को तेज और पारदर्शी तरीके से कंप्यूटर की मदद से खरीद और बेचे जा सकें. नासडैक दुनिया भर के लिए शेयरों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में खरीदने और बेचने का एक वैश्विक बाजार बना

Advertisement

देश दुनिया के इतिहास में आठ फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :-

Advertisement

1705 : औरंगजेब ने अपना अंतिम सैनिक अभियान चलाया.

1785 : वॉरेन हेस्टिंग्स भारत से रवाना.

1872: अंडमान में कालापानी की सजा काट रहे शेर अली ने सेल्यूलर जेल में भारत के वायसराय लार्ड मेयो पर हमला करके उनकी हत्या की.

Advertisement

SSC CGL Tier 1 Result 2023: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट, ssc.nic.in से कट ऑफ मार्क्स चेक करें

Advertisement

1897 : जाकिर हुसैन का आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में जन्म. वह देश के तीसरे राष्ट्रपति बने.

1941: गजलों को सरल शब्दों और सुरीले संगीत के साथ अपनी मखमली आवाज से सजाने वाले जगजीत सिंह का जन्‍म.

1943: स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जर्मनी से एक नौका के जरिये जापान रवाना.

1971: दुनिया के पहले इलेक्ट्रॉनिक शेयर बाजार नासडैक की शुरुआत. अमेरिका के वॉल स्ट्रीट पर करीब पांच दशकों से नासडैक वित्तीय बाजार का केन्द्र बना हुआ है.

1986: दिल्ली हवाई अड्डे पर पहली बार प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरू.

1994: भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव ने टेस्ट मैचों में 432 विकेट लेकर रिचर्ड हेडली का सर्वाधिक विकेट का विश्व रिकार्ड तोड़ा.

JEE Main Session 2: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं हुआ शुरू, पढ़ें जेईई की लेटेस्ट अपडेट

2005: इजराइल और फ़लस्तीन के बीच संघर्ष विराम पर सहमति.

2007 : भूटान नरेश पहली बार भारत यात्रा पर आए.

2008 : अमेरिका का अंतरिक्ष यान अटलांटिस फ़्लोरिडा के केप केनेवरल से अंतरिक्ष के लिए रवाना.

2009: हज़ारों पूर्व सैनिकों ने सरकार की बेरुखी से क्षुब्ध होकर अपने पदक राष्ट्रपति को लौटाए.

2010 : श्रीनगर के पास खिलनमर्ग क्षेत्र में हिमस्खलन होने से सेना के जवान बर्फ़ के नीचे दब गए, जिससे 11 सैनिकों की मौत हो गई. 

2014 : सऊदी अरब के मदीना शहर में एक होटल में आग लगने से 15 लोगों की मौत, जबकि 130 लोग घायल हुए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर Sonia Gandhi का बयान, 'सरकार बिल को जबरदस्ती पास करवा रही है'