SSC एग्जाम 2023 की डेटशीट आउट, जानिए CSHL, CGL समेत अन्य परीक्षाओं की तारीखें

आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2021 (स्किल टेस्ट), कंबाइंड हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन (स्किल टेस्ट), असम राइफल्स परीक्षा, 2022 समेत कई भर्ती परीक्षा की तारीखें अपने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
SSC एग्जाम 2023 का डेटशीट आउट, जानिए CSHL, CGL समेत अन्य परीक्षाओं की तारीखें
नई दिल्ली:

SSC Exam 2023 Datesheet: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी एग्जाम 2023 का डेटशीट जारी कर दिया है. आयोग ने एसएससी एग्जाम की डेटशीट अपने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी की है. आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2021 (स्किल टेस्ट), कंबाइंड हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन (स्किल टेस्ट), असम राइफल्स परीक्षा, 2022 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFS), NIA, SSF और राइफलमैन (GD) में कांस्टेबल (जीडी), स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' एग्जामिनेशन 2022 (स्किल टेस्ट) की तारीखें जारी की है. जारी किए गए डेटशीट के मुताबिक कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2021 (स्किल टेस्ट) का आयोजनल 4 से 5 जनवरी, 2023 के बीच निर्धारित की गई है. जबकि कंबाइंड हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन (स्किल टेस्ट) का आयोजन 6 जनवरी, 2023 को किया जाएगा.

GATE 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, परीक्षा दो शिफ्ट में, जानें किस शिफ्ट में होगी कौन सा पेपर

असम राइफल्स एग्जामिनेशन 2022 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFS), एनआईए (NIA), एसएसएफ (SSF) और राइफलमैन (GD) में कांस्टेबल (General Duty) का आयोजन 10 जनवरी, 2023 से 14 फरवरी तक किया जाएगा. स्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' और 'D' परीक्षा 2022 (स्किल टेस्ट) का आयोजन 15 फरवरी से 16 फरवरी 2023 तक किया जाएगा. 

Advertisement

SSC GD Constable Recruitment 2022: कांस्टेबल के 45,284 पदों पर भर्ती, 30 नवंबर है अंतिम तारीख, जल्दी करें आवेदन 

Advertisement

कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) में कांस्टेबल (जीडी) पदों के लिए असम राइफल्स परीक्षा, 2021 के लिए फाइनल अंकों की घोषणा की थी. उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से अपने अंक 7 दिसंबर तक देख सकते हैं.

Advertisement

CTET 2022: खुल गई एप्लीकेशन करेक्शन विंडो, अब इस डेट तक कर सकेंगे आवेदन फॉर्म में सुधार  

Advertisement

असम राइफल्स परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर से 15 दिसंबर, 2021 तक किया गया था. इस कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) का रिजल्ट इस साल 25 मार्च को जारी किया गया था. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) लेने के लिए आमंत्रित किया गया था. वहीं पीईटी, पीएसटी का रिजल्ट 12 अगस्त को घोषित किया गया था. इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को डिटेल परीक्षा देनी पड़ी थी. 7 नवंबर को रिव्यू मेडिकल एक्जामिनेशन (आरएमई) के नतीजे घोषित किए गए थे. 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun से 4 घंटे तक पुलिस के सवाल-जवाब, Pushpa 2 पर क्या है राजनीतिक भगदड़?