SNAP Result 2022: Symbiosis यूनिवर्सिटी ने जारी किया सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड का रिजल्ट, इस Link से चेक करें 

SNAP Result 2022: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) ने सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड (SNAP) 2022 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. SNAP टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org के माध्यम से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
SNAP Result 2022: Symbiosis यूनिवर्सिटी ने जारी किया सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड का रिजल्ट
नई दिल्ली:

SNAP Result 2022: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) ने सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड (SNAP) 2022 का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. SNAP टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org के माध्यम से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं. स्नैप 2022 स्कोर कार्ड को एक्सेस और डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी स्नैप आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. 

Top Careers For 2023: ये हैं साल 2023 के टॉप करियर ऑप्शन, इन 20 जॉब्स की है High Demand

सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने स्नैप प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिसंबर महीने में किया था. यह परीक्षा 10, 18 और 23 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई थी. यह प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) मोड में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक आयोजित की गई थी. 

NEET MDS Registration 2023: नीट एमडीएस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, चेक करें एलिजिबिलिटी और जानें लास्ट डेट

सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड 2022 का आयोजन किया जाता है. इस प्रवेश परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी के पोस्टग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम और पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट डिप्लोमा प्रोग्राम (PGDM) में प्रवेश मिलता है. 

BPSC Recruitment 2023: बिहार में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 61 पदों पर भर्तियां, 20 जनवरी से भरे जाएंगे फॉर्म   

Advertisement

SNAP 2022 Score Card: ऐसे डाउनलोड करें

1.सबसे पहले सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट  Snaptest.org पर जाएं

चरण 2: होमपेज के शीर्ष पर उपलब्ध "स्नैप स्कोर कार्ड" लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: अगली विंडो पर SNAP 2022 आईडी और पासवर्ड डालें

स्टेप 4: SNAP 2022 स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

चरण 5: एसएनएपी परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट लें।

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान
Topics mentioned in this article