आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 | बीआईईएपी इंटर रिजल्ट
एपी इंटर सेकेंड ईयर रिजल्ट कब जारी होगा
AP Inter 2nd Year Result 2025: आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड (BIEAP) 12वीं परीक्षा खत्म हो चुका है. इसके बाद रिजल्ट को लेकर अब स्टूडेंट्स जानना चाहते हैं कि रिजल्ट कब घोषित किया जाएगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल और मई 2025 के बीच AP 12वीं परीक्षा परिणाम जारी हो सकती है. परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हुईं और 20 मार्च को समाप्त होंगी. रिजल्ट जारी होने के बाद रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों resultsbie.ap.gov.in और bie.ap.gov.in पर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा स्टूडेंट्स NDTV की ऑफिशियल वेबसाइट ndtv.in/education पर भी देख सकते हैं.
एपी इंटर 2025 सामान्य पाठ्यक्रमों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 फरवरी से 20 फरवरी, 2025 तक रविवार सहित प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की गईं। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक थी. परीक्षाओं से संबंधित छात्रों की शिकायतों और शिकायतों को दूर करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. टोल-फ्री नंबर 1800 425 1531 के माध्यम से शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं, और परीक्षा समाप्त होने तक नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा.
एपी इंटर के परिणाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए से घोषित किए जाने की उम्मीद है, जहां पास प्रतिशत, लिंग-वार प्रदर्शन और टॉपर्स के नाम जारी किए जाएंगे.
2024 में, आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा बोर्ड ने 12 अप्रैल को इंटर प्रथम वर्ष (कक्षा 11) और द्वितीय वर्ष (कक्षा 12) के परिणाम घोषित किए. परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गईं, जिसमें प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 1 मार्च से 19 मार्च तक और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 2 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की गईं.
2024 एपी इंटर सेकेंड ईयर की परीक्षाओं में 78 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज किया गया, जिसमें 3,93,757 छात्रों में से 3,06,528 पास हुए थे.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
छात्र आंध्र प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2025 कहां देख सकते हैं?
examsresults.ap.nic.in
results.bie.ap.gov.in
results.apcfss.in
bie.ap.gov.in
results.gov.in
NDTV पर कैसे चेक चेक करें?
NDTV ने इस साल आंध्र प्रदेश बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों की मदद के लिए एक पेज लॉन्च किया है.
NDTV परिणाम ndtv.in/education पर जाएं.
कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणामों को दर्शाने वाले टैब का चयन करें.
दिए गए स्थान पर अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
स्क्रीन पर अपना कक्षा 12 परिणाम देखने के लिए "सबमिट" पर क्लिक करें.
एपी बोर्ड कक्षा 12 का परिणाम 2025 कब घोषित किया जाएगा?
एपी इंटरमीडिएट या कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के परिणाम अप्रैल और मई के बीच जारी होने की उम्मीद है. बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टॉपर्स के नाम और पास प्रतिशत की घोषणा करेगा.
अगर मैं अपना परिणाम ऑनलाइन नहीं ढूंढ पा रहा हूं तो मुझे क्या करना चाहिए?
सुनिश्चित करें कि आप सही रोल नंबर दर्ज कर रहे हैं. अगर समस्या बनी रहती है, तो सहायता के लिए अपने स्कूल या BIEAP से संपर्क करें.
क्या मैं अपनी आंशर-की के रि-चेक के लिए आवेदन कर सकता हूं?
परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र दिए गए समय सीमा के भीतर BIEAP वेबसाइट के जरिए से रिचेक के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Latest Board Results Stories
-
AP SSC 10th Result 2025: बीएसईएपी आंध्र प्रदेश कक्षा 10वीं रिजल्ट आज सुबह 10 बजे, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
- Written by: पूनम मिश्रा
- Education
- अप्रैल 23, 2025 09:28 am IST
AP SSC 10th Results 2025: आंध्र प्रदेश बोर्ड द्वारा एपी एसएससी 10वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा. स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ NDTV के ndtv.in/education/results पेज से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
-
AP SSC Result 2025: आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 23 अप्रैल को होगा जारी, bse.ap.gov.in ये रहा डायरेक्ट लिंक
- Written by: प्रिया गुप्ता
- Education
- अप्रैल 21, 2025 17:36 pm IST
Andhra Pradesh Board 10th Result Date:आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट परसो ये 23 अप्रैल को जारी किया जाएगा.
-
AP Board 10th Results: एपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, सेव कर लें ये डायरेक्ट लिंक
- Written by: प्रिया गुप्ता
- Education
- अप्रैल 17, 2025 14:05 pm IST
आंध्र प्रदेश (BSEAP) बोर्ड 10वीं रिजल्ट 22 अप्रैल को जारी होगा. नतीजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे.
-
AP Inter Result 2025: एपी इंटर का रिजल्ट जारी, ndtv.in पर देखें सबसे पहले परिणाम
- Written by: प्रिया गुप्ता
- Education
- अप्रैल 12, 2025 08:24 am IST
AP Inter Result 2025: एपी इंटर की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
-
AP Inter Result 2025: एपी इंटर का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक, इतने प्रतिशत बच्चे हुए पास
- Written by: प्रिया गुप्ता
- Education
- अप्रैल 12, 2025 10:29 am IST
AP Inter Result 2025: आंध्र प्रदेश (BIEAP) इंटर का रिजल्ट जारी हो चुका है. परिणाम चेक करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकते हैं.