Rajasthan CET 2024 परीक्षा 22 अक्टूबर से, एडमिट कार्ड के साथ दिशा-निर्देश जारी, ब्लू इंक पेन के अलावा दूसरी चीजें वर्जित

Rajasthan CET 2024 Exam: 22 अक्टूबर से राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा शुरू होने जा रही है, जिसके लिए बोर्ड ने सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने कहा कि परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर दो घंटे से पहले पहुंचना होगा. अगर कोई उम्मीदवार ब्लू इंक पेन के अलावा...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
R
नई दिल्ली:

Rajasthan CET 2024 Exam Day Guidelines 2024: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान सीईटी 12वीं एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, वे राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड 2024 (Rajasthan CET Admit Card 2024) स्टेट रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. सामान्य पात्रता परीक्षा-वरिष्ठ माध्यमिक स्तर 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल में आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करना होगा. बोर्ड ने राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड 2024 के साथ ही परीक्षा दिवस के लिए सख्त दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. इसमें अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो आईडी के साथ हाल ही में लिया गया पासपोर्ट-फोटो परीक्षा केंद्र पर लाना आवश्यक है.

Rajasthan CET 12th Admit Card 2024: डायरेक्ट लिंक

Rajasthan CET 12th Admit Card 2024: राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, 22 से 24 अक्टूबर तक चलेगी परीक्षा 

परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचें (Rajastan CET 2024 Resporting Time)

इन सख्त निर्देशों में बोर्ड ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एग्जाम शुरू होने से दो घंटे पहले रिपोर्ट करने को कहा है. कारण कि परीक्षा से एक घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. वहीं एग्जाम हॉल में परीक्षार्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके प्रश्न पत्र और ओएमआर उत्तर पत्रक सही ढंग से मुद्रित हैं. उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान उचित अनुशासन और परीक्षा स्थल पर आधार या समकक्ष आईडी सत्यापन का पालन करने सहित सभी निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है. 

Advertisement

UGC NET और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF

Advertisement

केवल इसे लेकर जाने अनुमति (Rajastan CET 2024 Dos & Don'ts)

बोर्ड ने उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने से पहले अपनी पात्रता और शैक्षणिक योग्यता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके अतिरिक्त, परीक्षा हॉल में नीली स्याही वाली कलम और आवश्यक दस्तावेजों के अलावा कोई भी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी है. बोर्ड ने इस बात पर जोर दिया है कि परीक्षार्थी अयोग्यता से बचने के लिए इन निर्देशों का सख्ती से पालन करें.

Advertisement

UGC NET और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF

Advertisement

तीन दिन चलेगी परीक्षा (Rajastan CET 2024 Exam Date)

राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल 2024 परीक्षा का आयोजन तीन दिन किया जाएगा. राजस्थान सीईटी परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर 2024 को राज्यभर के विभन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा प्रत्येक दिन दो चरण में होगी, जिसमें पहला चरण सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरा चरण दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा. 

Featured Video Of The Day
NCL T10, Final 2024: Chicago CC टीम बनी चैंपियन, Atlanta Kings CC को 43 रनों से हराया