Delhi Pollution: दिल्ली में कोरोना जैसा लॉकडाउन लगा तो कितना कम हो जाएगा पॉल्यूशन? हैरान रह जाएंगे आप

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, फिलहाल ग्रैप के प्रतिबंधों से इसे कंट्रोल करने और लोगों को इससे बचाने का काम किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में पॉल्यूशन का स्तर इतना बढ़ गया है कि ये किसी हेल्थ इमरजेंसी से कम नहीं है. रोजाना अस्पतालों में लोगों की भीड़ बढ़ रही है और बाहर निकलने वाले लोगों को तमाम तरह की परेशानी हो रही है. फिलहाल इस पॉल्यूशन का इलाज किसी के पास नहीं है और कुछ कदम उठाकर इसे कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है. दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप के प्रतिबंध लागू होने के बावजूद पॉल्यूशन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ लोग लॉकडाउन लगाने की भी बात कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि दिल्ली में अगर कोरोना जैसा लॉकडाउन लगाया जाता है तो प्रदूषण का स्तर कितना कम हो जाएगा. 

ग्रैप से कंट्रोल करने की कोशिश

दुनिया के तमाम देशों में प्रदूषण के ऐसे हालात का मतलब लॉकडाउन जैसा ही होता है. हालांकि भारत में पॉल्यूशन को लेकर पूरी तरह से लॉकडाउन कभी भी नहीं लगाया गया है. यहां ग्रैप यानी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के तहत प्रतिबंध लगाए जाते हैं. इसमें कंस्ट्रक्शन पर रोक, कमर्शियल वाहनों की एंट्री बंद, स्कूलों और दफ्तरों के वर्क फ्रॉम होम और बाकी तरह के कई प्रतिबंध लगाए जाते हैं. 

क्यों नाइट्रोजन चैंबर में रखा गया है हाथ से लिखा संविधान? कुछ ऐसी है इसे लिखे जाने की कहानी

लॉकडाउन लगा तो क्या होगा?

भारत में पहली बार कोरोना महामारी के आने के बाद लॉकडाउन लगाया गया था. मार्च 2020 से अलग-अलग चरणों में लॉकडाउन लगाए गए थे, जिसमें संपूर्ण लॉकडाउन भी शामिल था. इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं के अलावा किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई थी. इस लॉकडाउन का दिल्ली की हवा पर भी काफी ज्यादा असर पड़ा था. 

लॉकडाउन के बाद दिल्ली का आसमान पूरी तरह से नीला दिखने लगा था और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में भारी कमी देखने के लिए मिली थी. इस पूरे पीरियड के दौरान प्रदूषण के स्तर में 49% की कमी आई थी. IIT दिल्ली की एक स्टडी में बताया गया था कि देश में लॉकडाउन पीरियड के दौरान पिछले तमाम सालों की की तुलना में PM 2.5, PM 10, CO और NO2 के स्तर में क्रमशः 43, 31, 10 और 18 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. 

मृत्यु दर में भी आ सकती है कमी

आईआईटी की इस स्टडी में ये भी बताया गया था कि अगर दिल्ली में इसी तरह हवा की गुणवत्ता हर साल रहती है तो सालाना मृत्यु दर में 6.5 लाख की कमी आ सकती है. लॉकडाउन के दौरान गाड़ियों के निकलने वाला धुआं और उद्योगों से होने वाला प्रदूषण पूरी तरह से खत्म हो गया था. यही वजह है कि  PM 2.5 का स्तर तेजी से गिरा था. 

Featured Video Of The Day
West Bengal: Babari Masjid पर फिर छिड़ा विवाद, Murshidabad में लगे बाबरी मस्जिद के पोस्टर