नीट यूजी परीक्षा आज... अफवाह फैलाने पर एक्शन, ड्रेस कोड से लेकर डॉक्यूमेंट्स तक; जानें जरूरी गाइडलाइंस

एनटीए ने परीक्षा से संबंधित भ्रामक और झूठी जानकारी फैलाने वाले 165 से अधिक टेलीग्राम चैनलों और 32 से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है. यह कार्रवाई एनटीए की "सस्पिशियस क्लेम्स पोर्टल" पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई है. यह कार्रवाई गृह मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) के साथ मिलकर की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) देशभर के 5,453 केंद्रों और विदेश के 13 शहरों में रविवार, 4 मई को नीट (यूजी) परीक्षा आयोजित करने जा रही है. इस वर्ष परीक्षा में 22.7 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. सभी केंद्रों पर आज सफलतापूर्वक मॉक ड्रिल की गई, ताकि परीक्षा सुरक्षित और सुचारू रूप से आयोजित की जा सके.

एनटीए ने परीक्षा से संबंधित भ्रामक और झूठी जानकारी फैलाने वाले 165 से अधिक टेलीग्राम चैनलों और 32 से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है. यह कार्रवाई एनटीए की "सस्पिशियस क्लेम्स पोर्टल" पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई है. यह कार्रवाई गृह मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) के साथ मिलकर की गई है.

परीक्षा केंद्र पर आवश्यक दस्तावेज:

  • एडमिट कार्ड: प्रिंट आउट के साथ पासपोर्ट साइज फोटो लगी हुई
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ: वही फोटो जो आवेदन फॉर्म पर लगाई थी
  • वैलिड आईडी प्रूफ: पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, 12वीं कक्षा का एडमिट कार्ड आदि
  • PwBD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो): बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र

महत्वपूर्ण निर्देश:

- एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा
- आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है

नीट यूजी परीक्षा के लिए ड्रेस कोड:

1. कपड़े: लाइट कलर के आधी बाजू के कपड़े पहनें
2. जूते: स्लिपर या लो हील की सैंडल पहनें, जूते नहीं
3. आभूषण: झुमके, नाक की अंगूठी, पेंडेंट और अन्य सजावटी सामान से बचें
4. धातु की वस्तुएं: घड़ी, कंगन और किसी भी धातु की वस्तु पहनकर जाने की अनुमति नहीं है
5. पारंपरिक या धार्मिक पोशाक: परीक्षा केंद्र पर पारंपरिक या धार्मिक पोशाक न पहनें
6. महिला उम्मीदवारों के लिए विशेष सलाह
- ब्रोच, फूल, बैज या जींस न पहनें
- सादगीपूर्ण और निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करें

Advertisement

गुजरात के राजकोट से सामने आए एक मामले में, जहां कथित तौर पर पैसे लेकर मार्क्स बढ़ाने का दावा किया गया था, गुजरात सरकार द्वारा उचित कार्रवाई की जा चुकी है.

Advertisement

इसी तरह, ओडिशा में भी पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं, जो छात्रों को धोखा देने की कोशिश कर रहे थे. सभी राज्य सरकारों को सतर्क रहने और किसी भी तरह की अनुचित गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

एनटीए ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या संस्था के झांसे में न आएंय. परीक्षा या दाखिले को प्रभावित करने का दावा करने वाले मध्यस्थों से दूर रहें. केवल एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी पर ही विश्वास करें.

Advertisement

एनटीए ने कहा है कि जो भी व्यक्ति या समूह छात्रों को धोखे में रखकर मेडिकल सीट दिलाने का झूठा वादा करेगा, उसके खिलाफ "पब्लिक एग्जामिनेशन (अनफेयर मीन्स प्रिवेंशन) एक्ट" के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अधिनियम के अंतर्गत दोषी पाए जाने पर कड़ी सजा और जुर्माने का प्रावधान है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: NDTV EXCLUSIVE रिपोर्ट में देखिए Pakistan Army कैसे आतंकियों की करती है मदद