NEET SS Counselling 2022: सुपर स्पेशिऐलिटी राउंड 2 फाइनल रिजल्ट जारी, आवंटित कॉलेज को 12 जनवरी तक करें रिपोर्ट 

NEET SS Counselling 2022: नीट एसएस काउंसलिंग के राउंड 2 फाइनल रिजल्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम हैं, उन्हें 12 जनवरी 2023 तक आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा.   

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
NEET SS Counselling 2022: सुपर स्पेशिऐलिटी राउंड 2 फाइनल रिजल्ट जारी
नई दिल्ली:

NEET SS Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने बुधवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशिऐलिटी काउंसलिंग 2022 के सेकंड राउंड का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट  mcc.nic.in से NEET SS दूसरे राउंड का फाइनल अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं. नीट एसएस सेकंड राउंड फाइनल रिजल्ट पीडीएफ रूप में है, जिसमें कैंडिडेट्स के रैंक, आवंटित संस्थान और कोर्स की जानकारी है. नीट एसएस काउंसलिंग के राउंड 2 फाइनल रिजल्ट (NEET SS 2nd round final allotment result) में जिन उम्मीदवारों के नाम हैं, उन्हें 12 जनवरी 2023 तक आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा.   

NEET SS Counselling 2022: इस लिंक से चेक करें

Bihar Board Exam 2023: बिहार बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जानिए बोर्ड ने किन छात्रों के लिए जारी किया एडमिट कार्ड

इससे पहले एमसीसी ने राउंड-2 नीट एसएस काउंसलिंग 2022 के प्रोविजनल रिजल्ट (NEET SS counseling 2022 Round-2 provisional result )  की घोषणा की थी. उम्मीदवारों को 4 जनवरी को सुबह 11 बजे तक प्रोविजनल नीट एसएस काउंसलिंग रिजल्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की अनुमति दी गई थी.

Advertisement

BPSC 67th Mains Exam: कैलकुलेटर के प्रयोग को लेकर आयोग ने जारी किया यह महत्वपूर्ण नोटिस  

Advertisement

नीट एसएस काउंसलिंग के शेड्यूल (NEET SS counselling schedule ) के अनुसार, उम्मीदवार 6 जनवरी से 12 जनवरी, 2022 तक आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकेंगे. प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट की घोषणा से पहले एमसीसी ने दूसरे दौर के मैट्रिक्स से एक सीट वापस ले ली है. नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने डीएनबी पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी (DNB Pediatric Cardiology) विषय की ओपन कैटेगरी में एक सीट वापस ले ली है.

Advertisement

CA Final Result 2022: 14 जनवरी से पहले जारी होगा सीए परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, ICAI अधिकारी ने की पुष्टि

Advertisement

NEET SS Counselling 2022 Round 1 Final Result: ऐसे चेक करें

1.एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर उपलब्ध 'सुपर स्पेशलिटी' टैब चुनें.

3.अब करेंट इवेंट्स सेक्शन में “एसएस काउंसलिंग 2022 का फाइनल रिजल्ट राउंड 2” लिंक पर क्लिक करें.

4.नीट एसएस राउंड 2 का फाइनल रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.अब रिजल्ट डाउनलोड करें और इसे आगे के संदर्भ के लिए सुरक्षित रख लें.

Featured Video Of The Day
SI Paper Leak Case: अब राजस्थान लोक सेवा आयोग पर क्यों उठ रहे सवाल? जानिए पूरा विवाद