National Science Day 2023: विज्ञान के क्षेत्र में घटी थी बड़ी घटना, रमन इफेक्ट की हुई थी खोज, जानिए डिटेल्स

National Science Day 2023: देश के विकास में विज्ञान और वैज्ञानिकों के योगदान को झूठलाया नहीं जा सकता. इसलिए देश हर साल 28 फरवरी को नेशनल साइंस डे के रूप में मनाता है. पहली बार 1987 में मनाया था यह दिन. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
National Science Day 2023: विज्ञान के क्षेत्र में घटी थी बड़ी घटना, रमन इफेक्ट की हुई थी खोज
नई दिल्ली:

National Science Day 2023: आज 28 फरवरी है. आज का दिन इतिहास में खासा स्थान रखता है. पता है क्यों, क्योंकि आज नेशनल साइंस डे है. देश के विकास में वैज्ञानिकों के योगदान को चिह्नित करने के लिए भारत हर साल 28 फरवरी को नेशनल साइंस डे कि रूप में मनाता है. इस दिन, 1928 में, भारतीय भौतिक विज्ञानी सर सीवी रमन (CV Raman) ने स्पेक्ट्रोस्कोपी (spectroscopy) के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खोज की थी, जिसे उनके नाम पर रमन इफेक्ट (Raman Effect) कहा गया. इस खोज के लिए सर सीवी रमन को 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वह यह पुरस्कार पाने वाले भारत ही नहीं बल्कि एशिया के पहले वैज्ञानिक थे. 

IGNOU TEE December 2022 Result: इग्नू ने दिसंबर सत्र के लिए टर्म एंड एग्जाम परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, स्कोरकार्ड ऐसे होगा डाउनलोड

इस दिन का इतिहास

नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन (NCSTC) ने 1986 में भारत सरकार से 28 फरवरी को नेशनल साइंस डे के रूप में घोषित करने के लिए कहा था. जिसे सरकार ने स्वीकार किया और इस दिन को नेशनल साइंस डे के रूप में घोषित किया. पहला राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी 1987 को मनाया गया था.

Advertisement

BSF Recruitment 2023: बीएसएफ में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, पदों की संख्या 127 

Advertisement

क्या है रमन इफेक्ट 

इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टिवेशन ऑफ साइंस, कोलकाता की प्रयोगशाला में काम करते हुए सर चंद्रशेखर वेंकट रमन द्वारा स्पेक्ट्रोस्कोपी में रमन इफेक्ट की घटना खोजी गई थी. 

Advertisement

UPSC IAS 2023: आज है यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका, Apply Now!

Advertisement

साइंस डे का महत्व और इस साल का थीम  

विज्ञान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है. इस दिन स्कूल-कॉलेजों में सार्वजनिक भाषणों, रेडियो, टीवी, विज्ञान फिल्मों, विषयों और अवधारणाओं पर विज्ञान प्रदर्शनियों, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं, व्याख्यानों और विज्ञान मॉडल प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है. हर साल नेशनल साइंस डे एक थीम पर मनाया जाता है. इस साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 की थीम 'वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान' है.

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution News: जब India Gate के पास AQI पहुचा 500 पार, तो कुछ ऐसा दिखा नजारा