21 days ago
नई दिल्ली:

MP Board MPBSE Class 10th, 12th Result Live Updates: एमपी बोर्ड यानी मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा आज यानी 6 मई को एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है. प्रज्ञा को 500 में से 500 अंक मिले है. वहीं एमपी बोर्ड 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है. प्रियल को 500 में से 492 अंक मिले हैं. एमपी बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 76.42 फीसदी जबकि एमपी बोर्ड 12वीं का 74.48 फीसदी है. रिजल्ट की घोषणा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ( CM Mohan Yadav) ने कीं.

छात्र एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in से चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का स्कोरकार्ड अपना नाम या रोल नंबर दर्ज करके देखा जा सकता है. इसके साथ ही NDTV के ndtv.com/education/results पेज पर भी रिजल्ट उपलब्ध है.इस पेज पर छात्र को अपना नाम और रोल नंबर आदि दर्ज करना होगा. 

MP Board 10th Result 2025 Link 

MP Board 12th Result 2025 Link

MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ndtv.in पर ऐसे करें चेक, डायरेक्ट लिंक कर लें सेव

एमपी बोर्ड रिजल्ट इस क्यूआर कोड से स्कैन कर देखें

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है. ndtv.in के इस क्यूआर कोड के जरिए अपने फोन पर स्कैन कर देख सकते हैं. इससे आप वेबसाइट से होने वाली परेशानी से बच सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपने इस क्यू और कोड को अपने फोन से स्कैन करना होगा उसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करनी होगी. ऐसा करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

कब हुई एमपी बोर्ड की परीक्षा

एमपीबीएसई द्वारा इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी से मार्च तक किया गया था. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की गई थीं. वहीं एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च तक हुई थीं.

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे कैसे चेक करें | How to check MP Board Class 10th, 12th Result 2025

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट-mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, ‘MP Board 10th Result 2025' or ‘MP Board 12th Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.

  • नया पेज खुलेगा, अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करें.

  • जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उस लिंक पर लिंक पर क्लिक करें. 

  • आपकी रिजल्ट मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.

  • अंत में भविष्य के लिए अपने एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025/एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की एक प्रति सहेजें.

JAC 10th Result 2025 Date: झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट डेट एंड टाइम अपडेट्स, ऐसे करें डाउनलोड

पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी

बोर्ड कक्षा 10वीं और एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं दोनों की ही परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. जिन छात्रों को न्यूनतम अंक से कम अंक आएंगे उन्हें कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा. वहीं जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.

MP Board Class 10th, 12th Result 2025 LIVE:

May 06, 2025 23:10 (IST)

MP Board 10th 12th Result LIVE: पुन: परीक्षा के लिए आवेदन

आपको बता दें कि आज एमपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के चीफ मिनिस्टर डॉ. मोहन यादव ने आज सुबह 10 बजे एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी किएं.  एमपी बोर्ड 10वीं या 12वीं परीक्षा में जो छात्र अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं या परीक्षा में असफल रहे हैं, वे पुन: परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. यह परीक्षा 17 जून 2025 से शुरू होगी इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 मई से शुरू होकर 21 मई 2025 तक चलेगी.

May 06, 2025 18:22 (IST)

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: कॉमर्स स्ट्रीम टॉपर

ग्वालियर के ड्राइवर की बेटी ने एमपी बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया. रिमझिम को एमपी बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 500 में 491 अंक मिले हैं.वह कॉमर्स स्ट्रीम से स्टेट सेकेंड टॉपर है.

May 06, 2025 17:07 (IST)

MP Board Result 2025 Live: कक्षा 12वीं में 3 लाख से ज़्यादा छात्र फर्स्ट डिविजन से पास

एमपी बोर्ड 12वीं की अंतिम परीक्षा में 3.1 लाख से ज़्यादा छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है. विवरण इस प्रकार है-

प्रथम श्रेणी: 318,743 छात्र

द्वितीय श्रेणी: 129,472 छात्र

तृतीय श्रेणी: 592 छात्र

May 06, 2025 17:04 (IST)

MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड रिजल्ट के टॉप 10 जिले

नरसिंगपुर 91.91 प्रतिशत

नीमच 86.34 प्रतिशत

शाजापुर 86.11 प्रतिशत

मंडला 85.5 प्रतिशत

सीधी 84.02 प्रतिशत

शहडोल 83.63 प्रतिशत

अनूपपुर 83.51 प्रतिशत

खंडवा 83.28 प्रतिशत

मंदसौर 83.16 प्रतिशत

होशंगाबाद 83.06 प्रतिशत

May 06, 2025 17:01 (IST)

MP Board 10th 12th Result LIVE: प्रज्ञा के रिजल्ट पर मुख्यमंत्री ने कहा

एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है. प्रज्ञा को पूरे 500 में 500 अंक मिले हैं. रिजल्ट जारी करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि शिक्षा विभाग वाले पुराने रिकॉर्ड निकालो और देखो कि आखिरी बार कब किसी छात्र को पूरे नंबर मिले थे. लड़कियों का इस बार का भी प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा है. 

May 06, 2025 16:47 (IST)

MP Board Result 2025 Live: पास होने वाले छात्रों की संख्या

एमपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है. इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कुल 810019 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 804932 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. वहीं कुल 613414 छात्रों ने परीक्षा पास की है.

Advertisement
May 06, 2025 16:29 (IST)

MP Board Result LIVE: लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत

पंजीकृत लड़कों की संख्या: 408884

उपस्थित लड़कों की संख्या: 405685

उत्तीर्ण लड़कों की संख्या: 296944

उत्तीर्ण प्रतिशत: 73.21%

May 06, 2025 16:08 (IST)

MP Board 10th 12th Result LIVE: एमपीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की मेरिट लिस्ट

एमपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जारी किया. इस साल एमपी बोर्ड 10वीं यानी हाईस्कूल परीक्षा की मेरिट लिस्ट में 212 छात्रों में से 144 लड़कियां हैं. वहीं एमपी बोर्ड 12वीं यानी हायर सेकेंडरी परीक्षा के 159 छात्रों की मेरिट लिस्ट में 89 लड़कियां हैं.

Advertisement
May 06, 2025 15:09 (IST)

MPBSE Result 2025 LIVE: अगले साल से दो बोर्ड परीक्षाएं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परिणाम 2025 के परिणाम और टॉपर्स सूची की घोषणा करते हुए कहा कि अगले साल से बोर्ड दो राउंड में परीक्षाएं आयोजित करेगा. इसके साथ ही बोर्ड अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने कहा कि पूरक परीक्षा अब नहीं होगी और इसकी जगह बोर्ड पूर्ण परीक्षा लेगा. एमपी बोर्ड द्वारा पुनः परीक्षा 17 जून से आयोजित की जाएगी.

May 06, 2025 15:04 (IST)

MP Board 10th 12th Result LIVE: कौन जिला रहा टॉप पे

इस साल एमपी बोर्ड 12वीं के परिणामों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिले-

नरसिंहपुर - 91.91 प्रतिशत

नीमच - 86.34 प्रतिशत

शाजापुर - 86.11 प्रतिशत

मंडला - 85.5 प्रतिशत

सीधी - 84.02 प्रतिशत

शहडोल - 83.63 प्रतिशत

Advertisement
May 06, 2025 14:04 (IST)

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा

पंजीकृत लड़के: 4,08,884

पंजीकृत लड़कियां: 4,01,135

कुल: 8,10,019

अनुपस्थित छात्रों की संख्या

लड़के: 3,199

लड़कियां: 1,888

कुल: 5,087

परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या

लड़के: 4,05,685

लड़कियां: 3,99,247

कुल: 8,04,932

May 06, 2025 13:43 (IST)

MP Board Result 2025 Live: कक्षा 10वीं के नियमित छात्र

पंजीकृत: 8,10,019

उपस्थित: 8,04,932

उत्तीर्ण प्रतिशत: 76.22% (4 वर्षों में उच्चतम)

कुल उत्तीर्ण: 6,13,414

–प्रथम श्रेणी: 4,29,042

–द्वितीय श्रेणी: 1,82,172

–तृतीय श्रेणी: 2,200

-फेल छात्र: 1,91,354

Advertisement
May 06, 2025 13:30 (IST)

MP Board Result LIVE: लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत

पंजीकृत लड़कियों की संख्या: 401135

उपस्थित लड़कियों की संख्या: 399247

उत्तीर्ण लड़कों की संख्या: 316470

उत्तीर्ण प्रतिशत: 79.27%

May 06, 2025 12:57 (IST)

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: कक्षा 10वीं में 4 लाख से ज़्यादा छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की

इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 4.2 लाख से ज़्यादा छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है. पास होने वाले छात्रों का विवरण-

प्रथम श्रेणी: 429,042 छात्र

द्वितीय श्रेणी: 182,172 छात्र

तृतीय श्रेणी: 2,200 छात्र

May 06, 2025 12:49 (IST)

MP Board Result LIVE: कब हुई थी परीक्षा

 इस साल, एमपीबीएसई ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च के बीच आयोजित कीं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च, 2025 के बीच आयोजित की गईं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल परीक्षाओं के लिए 18 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया. इसमें कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के परीक्षार्थी शामिल हैं.

May 06, 2025 12:20 (IST)

MP Board Result Download Link: कक्षा 12वीं के स्ट्रीम-वाइज टॉपर्स

एमपी बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2025 के लिए स्ट्रीम-वाइज टॉपर्स की सूची-

ह्यूमैनिटीज: अंकुर यादव

मैथ के साथ साइंस: प्रियल द्विवेदी (जो ओवरऑल टॉपर भी हैं)

बॉयोलॉजी के साथ साइंस: गार्गी अग्रवाल

कॉमर्स: रिमझिम करोथिया

एग्रीकल्चर: हरिओम साहू

May 06, 2025 12:07 (IST)

अगर किसी छात्र की मार्कशीट में यदि किसी प्रकार की लिपिकीय त्रुटि है तो परीक्षा परिणाम घोषित होने के दिनांक से तीन माह की अवधि तक उसे ठीक कराया जा सकता है. यह सुविधा निशुल्क है. तीन माह के बाद किसी प्रकार का सुधार न कराने वाले छात्र-छात्राओं को बाद में ऐसे सुधार कराने के लिये सशुल्क आवेदन करना होगा.

May 06, 2025 12:05 (IST)

MP Board Result LIVE: रिकैलकुलेशन और आंसर-शीट की कॉपी

द्वितीय अवसर परीक्षा का आयोजन दिनांक 17.06.2025 से 26.06.2025 तक किया जाएगा. पुनर्गणना एवं उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने हेतु परीक्षा परिणाम घोषणा तिथि 06.05.2025 से 15.05.2025 रात 12 बजे तक ऑनलाईन आवेदन एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल से किए जा सकते है. उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन में छात्र/पालक की ई-मेल आई.डी. दर्ज कराना अनिवार्य होगा. उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति ई-मेल द्वारा ही उपलब्ध कराई जाएगी.  

May 06, 2025 12:04 (IST)

MPBSE Result LIVE: अंक सूची नहीं होगी जारी

द्वित्तीय अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा की अंक सूची जारी नहीं की जाएगी. द्वितीय अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की मूल अंक सूची जारी होने तक डिजिलॉकर के माध्यम से अपनी अंक सूची की प्रमाणित प्रति प्राप्त कर सकते है. द्वितीय अवसर परीक्षा का आयोजन दिनांक 17.06.2025 से 26.06.2025 तक किया जाएगा. 

May 06, 2025 12:03 (IST)

MPBSE Result 2025 LIVE: द्वितीय अवसर परीक्षा के लिए कहां करें आवेदन

MPBSE Result 2025 LIVE: द्वितीय अवसर परीक्षा के लिए कहां करें आवेदन 

द्वितीय अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन आवेदन दिनांक 07.05.2025 से 21.05.2025 रात 12 बजे तक एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से भरे जा सकेंगे.

May 06, 2025 12:01 (IST)

MP Board Result 2025 Live: दोबारा परीक्षा देने का मौका

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की घोषणा करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जिन छात्रों ने परीक्षा में अच्छा नहीं किया है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. एमपी बोर्ड इस साल से पूरक परीक्षा के स्थान पर द्वित्तीय अवसर परीक्षा का आयोजन करेगा. इस परीक्षा में ऐसे छात्र जो एमपी बोर्ड की प्रथम परीक्षा में एक या अधिक विषयों में अनुपस्थित रहे हैं या फिर फेल रहे हैं, भाग ले सकते हैं. यही नहीं इस परीक्षा में वैसे परीक्षार्थी भी भाग ले सकते हैं जो किसी विषय में पास हो गए हो लेकिन अपना अंक सुधारना चाहते हैं. परीक्षार्थियों का प्रथम एवं द्वितीय अवसर में से जो भी श्रेष्ठ परिणाम होगा वह अंतिम रूप से मान्य रहेगा. प्रायोगिक विषयों में किसी छात्र को प्रायोगिक एवं आंतरिक परीक्षा के केवल अनुत्तीर्ण भाग में सम्मिलित होने की पात्रता होगी. द्वितीय अवसर परीक्षा में परीक्षार्थी को विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी.

May 06, 2025 11:56 (IST)

MP Board Result 2025: विकलांग और मूक बधिर छात्रों का रिजल्ट

एमपी बोर्ड ने 2025 हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में सम्मिलित मानसिक विकलांग, नेत्रहीन एवं मूक बधिर (CWSN) छात्रों के परीक्षाफल भी जारी किए हैं. इस श्रेणी में छात्रों का पास प्रतिशत 59.60% और छात्राओं का पास प्रतिशत 62.99% रहा है. इस श्रेणी के 60.98% परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. 

May 06, 2025 11:54 (IST)

MP Board Result 2025 Live: किसी भी छात्र का परीक्षाफल पूरक घोषित नहीं

एमपी बोर्ड द्वारा आज 804768 रेगुर छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं. इनमें 429042 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 182172 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 2200 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. इस प्रकार कुल 613414 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं जिनका परीक्षाफल 76.22% रहा है. इस वर्ष किसी भी छात्र का परीक्षाफल पूरक घोषित नहीं किया गया है.

May 06, 2025 11:52 (IST)

MP Board Result LIVE: कितने केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

एमपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा का आयोजन प्रदेश में कुल 3887 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. परीक्षा में नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. वहीं हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 804932 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 131293 परीक्षार्थी शामिल हुएं.

May 06, 2025 11:35 (IST)

MP Board Result: कितने छात्र फर्स्ट डिविजन से पास

एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 3 लाख से अधिक छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं. आंकड़ों की बात करें तो फर्स्ट डिविजन से 318743 छात्र, सेकेंड डिविजन से 129472 और थर्ड डिविजन से 592 छात्र पास हुए हैं. 

May 06, 2025 11:32 (IST)

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: कैसा रहा लड़के-लड़कियों का प्रदर्शन

इस साल एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 213594 यानी 71.37 फीसदी छात्र पास हुए हैं. हालांकि एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए कुल 300341 लड़कों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 299261 ने परीक्षा दी.वहीं 10वीं परीक्षा के लिए 304061 लड़कियों ने पंजीकरण कराया था जिसमें कुल 235213 लड़कियां यानी 77.55 फीसदी पास हुई हैं.

May 06, 2025 11:28 (IST)

MP Board 10th 12th Result LIVE: कक्षा 12वीं के टॉपर

एमपी बोर्ड 12वीं की ओवरऑल टॉपर सतना की प्रियल द्विवेदी हैं. ह्यूमैनिटीज में अंकुर यादव, साइंस के साथ बायोलॉजी स्ट्रीम में गार्गी अग्रवाल, कॉमर्स में रिमझिम करोथिया और एग्रीकल्चर में हरिओम साहू ने टॉप किया है. 

May 06, 2025 11:25 (IST)

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: पास होने के लिए कितने अंक चाहिए

एमपीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे और साथ ही कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

May 06, 2025 11:23 (IST)

NDTV पर एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ NDTV के ndtv.com/education/results पेज पर भी उपलब्ध है. चेक करने के लिए स्टेप फॉलो करें-

  • NDTV की वेबसाइट ndtv.in पर जाएं.
  • होमपेज पर MP Board Result Live लिंक पर क्लिक करें. खुलने वाले पेज पर 10वीं के छात्र हैं तो Madhya Pradesh Board Class 10 Exam Results 2025 और 12वीं के छात्र हैं तो Madhya Pradesh Board Class 12 Exam Results 2025 रिजल्ट आउट लिंक पर क्लिक करें. 
  • यहां छात्र एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें. 
  • ऐसा करने पर एमपी बोर्ड 10वीं या एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
  • अब रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें. 
  • बता दें कि ऑनलाइन प्राप्त स्कोरकार्ड प्रोविजनल है, छात्र को ओरिजनल मार्कशीट अपने संबंधित स्कूल से प्राप्त होगी. 

May 06, 2025 11:16 (IST)

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: कैसे चेक करें

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in

चरण 2: होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3: अपना लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

चरण 4: भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम देखें और डाउनलोड करें.

May 06, 2025 11:15 (IST)

MP Board 10th 12th Result LIVE: ऐप के ज़रिए रिजल्ट कैसे चेक करें

Google Playstore से MPBSE मोबाइल ऐप या MP मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.

ऐप के अंदर ‘अपना रिजल्ट जानें’ टैब पर जाएं.

अपना रोल नंबर और अन्य ज़रूरी जानकारी दर्ज करें, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद, कक्षा 10 के लिए MP बोर्ड के नतीजे आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे.

रिजल्ट की समीक्षा करें, स्क्रीनशॉट लें और भविष्य के लिए उसे सेव कर लें.

May 06, 2025 11:14 (IST)

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: इन वेबसाइटों पर

mpbse.nic.in,

mpbse.mponline.gov.in,

mpresults.nic 

ndtv.com/education/results

May 06, 2025 11:11 (IST)

MP Board 10th 12th Result LIVE: कक्षा 10वीं की मेरिट लिस्ट में 144 छात्राएं

इस साल कक्षा 10वीं के रिजल्ट में 212 की मेरिट लिस्ट में कुल 144 छात्राओं ने स्थान पाया है. लड़कियों ने बाजी मारी ली है. 

May 06, 2025 11:09 (IST)

MP Board Result 2025 Live: कौन सा जिला रहा टॉप पे

एमपी बोर्ड 10वीं और क्लास 12वीं दोनों का ही रिजल्ट आज सुबह 10 बजे जारी कर दिया गया है. इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा में नरसिंहपुर टॉप पर है. नरसिंहपुर जिला कक्षा 10वीं की परीक्षा में राज्य में अव्वल रहा. दूसरे स्थान पर नीमच जिला है.

May 06, 2025 11:07 (IST)

MP Board 10th 12th Result LIVE: 9.53 लाख में से 76.22 प्रतिशत पास

इस साल मध्य प्रदेश 10वीं की परीक्षा 9 लाख 53 हजार छात्र-छात्राओं ने दी, जिसमें 76.22 प्रतिशत पास हुए हैं. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक चली थी.

May 06, 2025 11:05 (IST)

MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर

एमपी बोर्ड 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है. वहीं एमपी बोर्ड 10वीं में रीवा के आयुष द्विवेदी 499 अंक के साथ सेकेंड टॉपर हैं. थर्ड टॉपर जबलपुर की शैजाह फातिमा हैं, जिन्हें 500 में 498 अंक मिले हैं. 

May 06, 2025 11:02 (IST)

MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड 10वीं के टॉपर

1.सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल - 500 अंक
2.मऊगंज के आयुष द्वीवेदी - 499 अंक
3.जबलपुर की शैजाह फातिमा - 498 अंक

May 06, 2025 10:56 (IST)

May 06, 2025 10:56 (IST)

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों के ही नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं. पास प्रतिशत की बात करें तो इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं में 76.42 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. वहीं एमपी बोर्ड 12वीं का पास प्रतिशत 74.48 फीसदी रहा है.

May 06, 2025 10:54 (IST)

MP Board Result 2025: डिजिलॉकर के माध्यम

मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से देख सकेंगे. साथ ही Google Play Store पर MPBSE MOBILE App अथवा MP Mobile App Download करें और Know Your Result का चयन करने के बाद अनुक्रमांक (Roll Number) तथा आवेदन क्रमांक (Application Number) सबमिट कर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.

May 06, 2025 10:46 (IST)

MP Board Result Kab Aayega: लड़कियों ने मारी बाजी

हर साल और हर बोर्ड की तरह इस बोर्ड परीक्षा में भी लड़कियों ने बाजी मारी ली है. इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में 73.21% नियमित छात्र और 79.27% नियमित छात्रायें सफल रही हैं. 

May 06, 2025 10:44 (IST)

MP Board Result Download Link: नियमित इतने छात्र पास

एमपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 76.22% नियमित छात्र पास हुए हैं. वहीं एमपी बोर्ड परीक्षा पास करने वाले स्वाध्यायी छात्रों की संख्या 28.70% है.

May 06, 2025 10:43 (IST)

MP Board Result 2025: 76.22% छात्र पास

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बोर्ड के अनुसार इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 76.22% छात्र पास हुए हैं.

May 06, 2025 10:33 (IST)

MP Board 10th 12th Result LIVE: फेल छात्रों दूसरा मौका

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने नीतेज जारी करते हुए कहा कि यदि परीक्षा में कोई असफल होता है तो उसको निराश होने की आवश्यकता नहीं है. नई शिक्षा नीति के तहत आपको तुरंत ही दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. 17 जून से मध्य प्रदेश में दोबारा परीक्षा होगी, इसमें फेल होने वाले तो शामिल होंगे. साथ ही में यदि कोई अपना रिजल्ट का इंप्रूवमेंट करना चाहता है तो वह भी परीक्षा में बैठ सकता है. 

May 06, 2025 10:30 (IST)

MP Board 10th 12th Result LIVE: नरसिंहपुर अव्वल

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी के नतीजे जारी किएं. इस साल एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट में नरसिंहपुर जिला अव्वल रहा है.

May 06, 2025 10:28 (IST)

MP Board Result Download Link: एमपी बोर्ड 12वीं टॉपर

एमपी बोर्एड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है. प्रियल को 500 में 492 अंक मिले हैं.

May 06, 2025 10:25 (IST)

MP Board Result LIVE: एमपी बोर्ड रिजल्ट यहां लाइव देखें

मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2024-25 के नतीजे यहां लाइव देखें-

www.youtube.com/watch?v=wifjReUNYLM

May 06, 2025 10:19 (IST)

MP Board Result Download Link: प्रज्ञा जयसवाल ने किया टॉप

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों ने इस बार बोर्ड परीक्षा में बाजी मार ली है. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल  ने टॉप किया है. उन्हें 500 में पूरे 500 नंबर मिले हैं. 

May 06, 2025 10:12 (IST)

May 06, 2025 10:08 (IST)

MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड रिजल्ट घोषित

मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल द्वारा एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट बोर्ड की साइट के साथ ही साथ एनडीटीवी के ndtv.com/education/results पेज से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

May 06, 2025 09:57 (IST)

MP Board Result LIVE: मुख्यमंत्री करेंगे जारी

आज मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ही एमपी बोर्ड टॉपर्स के नाम और अन्य की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

May 06, 2025 09:48 (IST)

MP Board Result: एमपी बोर्ड क्यूआर कोड से भी

एमपी बोर्ड का रिजल्ट आज आने वाला है. रिजल्ट बस थोडी देर में जारी किया जाएगा. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट छात्र क्यूआर कोड के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. 

May 06, 2025 09:40 (IST)

MP Board Result LIVE: एमपी बोर्ड रिजल्ट थोड़ी देर में

एमपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है. एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अब से थोड़ी ही देर में जारी होने वाला है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही NDTV के ndtv.com/education/results पेज पर भी रिजल्ट उपलब्ध है.

May 06, 2025 09:12 (IST)

MPBSE Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड परीक्षा कितने छात्रों ने दी

इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 16.6 लाख छात्र शामिल हुए, जिनमें कक्षा 10वीं में लगभग 9.53 लाख और कक्षा 12वीं में 7.06 लाख छात्र शामिल हैं. एमपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा भोपाल में मुख्यमंत्री आवास स्थित समानता भवन से वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में की जाएगी.

May 06, 2025 09:07 (IST)

May 06, 2025 09:06 (IST)

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: एमपी रिजल्ट अब डिजिलॉकर पर भी

मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से देख सकेंगे. साथ ही Google Play Store पर MPBSE MOBILE App अथवा MP Mobile App Download करें और Know Your Result का चयन करने के बाद अनुक्रमांक (Roll Number) तथा आवेदन क्रमांक (Application Number) सबमिट कर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.

May 06, 2025 09:05 (IST)

MP Board Result LIVE: कौन करेगा जारी

इस साल एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा सुबह 10 बजे की जाएगी. रिजल्ट की घोषणा मुख्यमंत्री के निवास समत्व भवन में की जाएगी.

May 06, 2025 08:30 (IST)

MP Board 10th 12th Result LIVE: एमपी बोर्ड रिजल्ट डेट एंट टाइम

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज, 6 मई को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बोर्ड रिजल्ट के साथ एमपी बोर्ड 10वीं और एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपरों के नाम भी जारी करेगा. 

May 06, 2025 08:12 (IST)

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: बोर्ड ने रिजल्ट की डेट एंट टाइम सोशल मीडिया पर साझा की

May 06, 2025 08:08 (IST)

MP Board 10th 12th Result LIVE: इतने बच्चों ने दी 12वीं परीक्षा

एमपी बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी से मार्च तक किया गया था. इस साल एमपी बोर्ड के लिए प्रदेश के कुल 56 जिलों में कुल 3,887 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 7,06,475 छात्र शामिल हुए थे.

May 06, 2025 07:53 (IST)

MP Board Result 2025 LIVE: कितने छात्रों ने दी परीक्षा

इस साल एमपी बोर्ड के लिए प्रदेश के कुल 56 जिलों में कुल 3,887 परीक्षा केंद्र बनाए गए थें. एमपी बोर्ड 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 9,53,777 छात्र शामिल हुए. रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स के लिए NDTV में खास FAQ भी बनाए गए हैं, जहां आप अपने कंफ्यूजन को दूर कर सकते हैं.

May 06, 2025 07:39 (IST)

May 06, 2025 07:34 (IST)

MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड रिजल्ट कब

MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड के 16 लाख छात्रों के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे आज सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Lalu के बेटे Tej Pratap Yadav की 3-3 शादियों की बात क्यों हो रही है और अब कौन आ गई हैं नई दीदी?
Topics mentioned in this article