2 hours ago
नई दिल्ली:

MP Board Result 2025 LIVE: स्टूडेंट्स ध्यान दें, एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कल जारी होगा. छात्र Digilocker के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकेंगे. स्टूडेंट्स शाम 5 बजे रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद परिणाम चेक कर सकेंगे. इसके अलावा स्टूडेंट्स ndtv.in/education के एजुकेशन पेज पर डायरेक्ट लिंक से भी परिणाम देख सकते हैं. 

डिजीलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट 

इतना ही नहीं स्टूडेंट्स Google Play Store पर MPBSE MOBILE App अथवा MP Mobile App Download करें और Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (Roll Number) तथा आवेदन क्रमांक (Application Number) प्रविष्ट (Submit) कर परीक्षा परिणाम ज्ञात कर सकते है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके अलावा ndtv.in के एजुकेशन पेज पर स्टूडेंट्स डायरेक्ट लिंक से परिणाम देख सकते हैं.

MP Board 10th Result 2025 Link 

MP Board 12th Result 2025 Link

 
 

May 05, 2025 20:52 (IST)

MP Board Result 2025 Passing Marks: पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

MP Board Result 2025 Passing Marks: एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत लाना होगा. इस साल एमपी बोर्ड फेल हुए छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा नहीं आयोजित करेगा. बोर्ड अगस्त और सितंबर महीने में सभी विषयों की दोबारा परीक्षा आयोजित कराएगा. 

May 05, 2025 20:43 (IST)

MPBSE MP Board Result 2025: पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट

MPBSE MP Board Result 2025: पिछले साल एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 64.49 प्रतिशत पास हुए थे. 10वीं बोर्ड में 58.10 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे. ये आंकड़े 2023 के मुकाबले थोड़े बेहतर थे जब 12वीं में 55.10 प्रतिशत और 10वीं में 55.28 प्रतिशत पास हुए थे. उम्मीद की जा रही है कि इस बार के नतीजे पिछले साल से और भी बेहतर होंगे. 


May 05, 2025 19:50 (IST)

MP Board Result 2025: सीएम करेंगे रिजल्ट की घोषणा

MP Board Result 2025: जारी नोटिस में कहा गया है, "माध्यमिक शिक्षा मंडल ने घोषणा की है कि हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी और डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम 6 मई, 2025 को शाम 5:00 बजे घोषित किए जाएंगे. परिणामों की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री निवास (समर्थ भवन) में की जाएगी."

May 05, 2025 19:15 (IST)

MP Board Result 2025: ऐसे चेक करें एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट ww.mpresults.nic.in,  या mpbse.moonlone.gov.in पर जाएं. 

होमपेज पर, ‘MP Board 10th Result 2025' or ‘MP Board 12th Result 2025' वाले लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद नया पेज खुलेगा, अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करें.

जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उस लिंक पर लिंक पर क्लिक करें. 

आपकी रिजल्ट मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.

अंत में भविष्य के लिए अपने एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025/एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की एक प्रति सहेजें. 

May 05, 2025 19:02 (IST)

MP Board 10th, 12th Result: कल शाम 5 बजे जारी होगा एमपी बोर्ड रिजल्ट

MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद, छात्र Digilocker के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकेंगे. साथ ही गूगल प्ले (Google Play Store) पर MPBSE मोबाइल ऐप और MP Mobile App Download करें.  उसके बाद Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (Roll Number) तथा आवेदन क्रमांक (Application Number) प्रविष्ट (submit) कर परीक्षा परिणाम ज्ञात कर सकते है.

May 05, 2025 18:35 (IST)

रिजल्ट को लेकर हो रहा स्ट्रेस तो हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

एमपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर अगर बच्चों को स्ट्रैस हो रहा है तो आप हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर-1800-233-0175 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं.सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक हेल्पलाइन 12 महीने काम करती है.

Advertisement
May 05, 2025 18:29 (IST)

रिजल्ट की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है

MPBSE MP Board Result 2025: रिजल्ट की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है,लेकिन कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कल की डेट बताई जा रही है. ऐसे में अगर आप भी परेशान हो रहे हैं, तो परेशान ना हों. 

May 05, 2025 18:21 (IST)

MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड स्कोरकार्ड

MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट पहले जारी हो चुका है. अब 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित होना बाकी है. परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स स्कोरकार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement
May 05, 2025 18:03 (IST)

MP Board 10th 12th Result 2025: इस डायरेक्ट लिंक से कर सकते हैं चेक

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होने के बाद स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर देख सकते हैं.

MP Board 10th Result 2025 Link

MP Board 12th Result 2025 Link

Featured Video Of The Day
Waqf Act Breaking News: अभी 50 मस्जिदें और गिरेंगी... वक्फ एक्ट पर बोले Arshad Madani?