MAT Exam 2022: दिसंबर PBT रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, mat.aima.in से Apply करें 

MAT Exam 2022: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा के पीबीटी के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आज आखिरी मौका है. मैट एग्जाम 2022 पीबीटी मोड के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
MAT Exam 2022: दिसंबर PBT रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका
नई दिल्ली:

MAT Registration: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) मैट 2022 यानी मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT 2022) PBT के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को आज बंद कर देगा. मैट एग्जाम 2022 पीबीटी मोड का आयोजन 11 दिसंबर 2022 को किया जाएगा. जो उम्मीदवार मैट एग्जाम 2022 PBT मोड में उपस्थित होना चाहते हैं, वे MAT 2022 एप्लीकेशन फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in से भर सकते हैं. मैट एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा.

MAT Registration के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. 

मैट 2022 आवेदन शुल्क

मैट 2022 रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों को 1850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. मैट 2022 आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई, नेट बैंकिंग या पेटीएम वॉलेट के माध्यम से करना होगा. वहीं पीबीटी+ आईबीटी या पीबीटी + सीबीटी के लिए उम्मीदवारों को 2975 रुपये का शुल्क देना होगा. एआईएमए मैट परीक्षा 2022 पीबीटी के लिए एडमिट कार्ड 6 दिसंबर 2022 को शाम 4 बजे जारी करेगा. 

Symbiosis नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए हो जाएं तैयार, यहां मिलेगा Direct Link 

Allahabad HC Recruitment 2020: इलाहाबाद हाईकोर्ट में होंगी 3932 भर्तियां, ग्रुप सी और डी पदों के लिए भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी

MAT Application Form 2022: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म

1.सबसे पहले उम्मीदवार एआईएमए मैट के लिए आधिकारिक वेबसाइट - mat.aima.in पर जाएं. 

2.लॉग-इन क्रेडेंशियल बनाने के लिए रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें. 

3.अब अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल और पासवर्ड दर्ज करें.

4.राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का चयन करें, फिर चेकबॉक्स चुनें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.

5.उम्मीदवार के पंजीकृत ईमेल पते/मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.

6.मैट पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लॉग इन करें. 

7.फिर, शैक्षणिक और अन्य व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें.

8.शुल्क के भुगतान के साथ ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 

SBI PO Admit Card 2022: एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर एडमिट कार्ड sbi.co.in पर जारी, कॉल लेटर Direct Link से डाउनलोड करें  

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article