Maharashtra Board Exams 2023: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 10 हजार एग्जाम सेंटर पर हो रही परीक्षा

Maharashtra Board Exams 2023: महाराष्ट्र के 10 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. बोर्ड ने छात्रों को 10 मिनट अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Maharashtra Board Exams 2023: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 10 हजार एग्जाम सेंटर पर हो रही परीक्षा
नई दिल्ली:

Maharashtra Board Exams 2023: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट यानी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज, 21 फरवरी से शुरू हो रही हैं. इस साल महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 14,57293 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 792780 लड़के और 664441 लड़कियां हैं. बोर्ड परीक्षा राज्य के 10,388 केंद्रों में हो रही है. इस साल साइंस स्ट्रीम से कुल 66, 0780, आर्ट्स से 40, 4761 और कॉमर्स से 34, 5532 छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

'कॉपी फ्री बोर्ड एग्जाम' कैम्पेन

महाराष्ट्र बोर्ड इस साल राज्य में 'कॉपी फ्री बोर्ड एग्जाम' कैम्पेन चला रही है. इसके लिए बोर्ड ने कई नए उपाय किए हैं, जिसमें मुख्य केंद्रों से सभी परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्रों को ले जाने और वितरण के लिए मोबाइल फोन के माध्यम से वीडियो के रूप में रिकॉडिंग की जा रही है. इसके अतिरिक्त, प्रश्नपत्रों वाले वाहनों में जीपीआरएस सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा है. 

MSBTE Result 2023: एमएसबीटीई विंटर सेशन का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक

आधे घंटे पहले पहुंचें

छात्रों को पेपर शुरू होने के निर्धारित समय से आधे घंटे पहले अपने संबंधित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा. बोर्ड ने कदाचार को नियंत्रित करने के लिए परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पहले प्रश्नपत्रों का वितरण नहीं करेगा. हालांकि, छात्रों को परीक्षा के अंत में दस अतिरिक्त मिनट का समय दिया जाएगा. 

CTET Result 2023: सीटीईटी रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट और जानिए पास होने के लिए चाहिए कितने अंक?

हेल्पलाइन नंबर

महाराष्ट्र बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए छात्रों और अभिभावकों के लिए  हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. छात्र नीचे दिए गए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं- 7387400970/8308755241/9834951752/8421150528/9373546299. इसके अलावा तकनीकी समस्या होने पर इस नंबर 022-27881075/022-27893756 पर संपर्क किया जा सकता है. 

Advertisement

UGC NET 2023: यूजीसी नेट परीक्षा कल से शुरू, 57 विषयों के लिए दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी