Karnataka 2nd PUC Result 2025: KSEAB कर्नाटक कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे, पास प्रतिशत और टॉपर लिस्ट डायरेक्ट इस लिंक से चेक करें 

KSEAB 2nd PUC Result 2025: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असिस्मेंट बोर्ड (KSEAB) आज, 8 अप्रैल को केएसईएबी कक्षा 12वीं या 2nd PUC के नतीजे घोषित करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा के साथ ओवरऑल पास प्रतिशत और टॉपर लिस्ट भी जारी की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Karnataka 2nd PUC Result 2025: KSEAB कर्नाटक कक्षा 12वींका रिजल्ट आज दोपहर 12: 30 बजे
नई दिल्ली:

Karnataka Board Class 12 Result 2025: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असिस्मेंट बोर्ड (KSEAB) आज, 8 अप्रैल को केएसईएबी कक्षा 12वीं या 2nd PUC के नतीजे घोषित करेगा. कर्नाटक 2nd पीयूसी रिजल्ट 2025 आज दोपहर 12:30 बजे तक घोषित किए जाएंगे.  बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र दोपहर 1:30 बजे तक आधिकारिक पोर्टल karresults.nic.in या kseab.karnataka.gov.in पर अपने स्कोर देख सकेंगे. छात्र अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करके अपने कर्नाटक 2nd PUC रिजल्ट 2025 की जांच कर सकेंगे.

NIOS Class 10th, 12th Admit Card 2025: कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एडमिट कार्ड जारी, ओपन स्कूल बोर्ड की परीक्षाएं 9 अप्रैल से 

केएसईएबी द्वारा कर्नाटक सेकेंड पीयूसी परीक्षा का आयोजन पिछले महीने किया गया था. कर्नाटक 2nd PUC परीक्षा 1 मार्च से 20 मार्च तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. वहीं बोर्ड द्वारा कर्नाटक पीयूसी फर्स्ट ईयर रिजल्ट (Karnataka PUC 1st year results) की घोषणा 1 अप्रैल 2025 को की गई थी. 

केएसईएबी के पिछले साल के रिकॉर्ड को देखें तो पिछले साल कर्नाटक सेकेंड पीयूसी परीक्षा कुल 5 लाख 52 हजार 690 स्टूडेंट ने दिया था, जिसमें 4 लाख 48 हजार से अधिक स्टूडेंट पास हुए थे. पास प्रतिशत की बात करें तो यह 81.15 प्रतिशत रहा था. 

UP Board Result 2025: जारी होने वाला है यूपी बोर्ड का रिजल्ट, स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द होगा खत्म

कर्नाटक 2nd पीयूसी रिजल्ट 2025 कैसे जांचें | How to check Karnataka 2nd PUC result 2025?

  • सबसे पहले कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं. 

  • इसके बाद  KSEAB 2nd PUC result 2025 लिंक पर क्लिक करें. 

  • स्टूडेंट यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें. 

  • अब कर्नाटक बोर्ड पीयूसी रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अंत में केएसईएबी रिजल्ट को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल भविष्य के लिए सहेजें.

Featured Video Of The Day
Ambedkar Jayanti | कांग्रेस ने बाबा साहेब को... PM Modi का Congress पर बड़ा प्रहार