JNVST Class 6 Admission 2023: नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में आवेदन करने की आज है अंतिम तारीख, फटाफट अप्लाई करें

JNVST Class 6 Admission 2023: नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आज अंतिम तारीख है. ऐसे में जिन माता-पिता ने अपने बच्चों के एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म अब तक नहीं भरा है, फटाफट वेबसाइट पर जाएं और अप्लाई कर दें. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
JNVST Class 6 Admission 2023: नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में आवेदन करने की आज है अंतिम तारीख
नई दिल्ली:

JNVST Class 6 Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST 2023) के लिए आवेदन फॉर्म भरने की आज अंतिम तारीख है. ऐसे में जिन जो माता-पिता अपने बच्चों का दाखिला नवोदय विद्यालय के क्लास 6 में करवाना चाहते हैं, वे फटाफट जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं और निर्देशानुसार रजिस्ट्रेशन और आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें. इससे पहले नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 8 फरवरी थी, जिसे जेएनवी ने  15 फरवरी 2023 के लिए बढ़ाया था. जेएनवी कक्षा 6 के लिए आवेदन फॉर्म 2023 आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.rcil.gov.in से भी भरा जा सकता है.

Indian Post: भारतीय डाक विभाग में 40, 000 से ज्यादा पदों के लिए अब नहीं किया आवेदन तो जल्दी करें, लास्ट डेट दो दिन बाद

जेएनवी कक्षा 6 ऑनलाइन करेक्शन विंडो कल यानी 16 फरवरी से खुलेगी. इस विंडो के माध्यम से माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चों के आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकेंगे. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 16 से 17 फरवरी 2023 तक खुली रहेगी. जेएनवीएसटी 2023 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के केवल जेंडर (पुरुष/महिला), श्रेणी (सामान्य/ओबीसी/एससी/एसटी) , क्षेत्र (ग्रामीण / शहरी), विकलांगता और परीक्षा के माध्यम में सुधार या बदलाव कर सकेंगे. 

CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए कायदे, एक बार जरूर पढ़ें

Advertisement

नवोदय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन 29 अप्रैल 2023 को किया जाएगा. जेएनवी एनवीएस कक्षा 6 के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख और रिजल्ट के जारी होने की तारीखों की घोषणा बाद में करेगा. 

Advertisement

NVS Class 6 Admissions 2023: ऐसे करें आवेदन

1.एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट - navodaya.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर 'एनवीएस कक्षा 6 पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें.

3.लॉग इन करने के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करें.

JEE Main 2023: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, सत्र 1 वाले भी कर सकते हैं अप्लाई 

Advertisement

4.अब जेएनवीएसटी आवेदन पत्र भरें.

5.इसके बाद आवश्यक शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा कर दें. 

6.अब कंफर्मेंशन पेज को सहेजें और डाउनलोड करें.

7.इसके बाद एनवीएस कक्षा 6 प्रवेश 2023 आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें. 

Featured Video Of The Day
Meerapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol, Viral Video पर क्या बोले OP Rajbhar | UP News
Topics mentioned in this article