JEE Main 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द होंगे शुरू, सत्र 1 की परीक्षा जनवरी के अंतिम हफ्ते में

JEE Main 2025: हर साल की तरह अगले साल भी जेईई मेन 2025 परीक्षा का आयोजन जनवरी में किया जाना है, लेकिन इस बार सत्र 1 की परीक्षा जनवरी के पहले-दूसरे हफ्ते की बजाए ..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JEE Main 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द होंगे शुरू
नई दिल्ली:

JEE Main 2025 Registration: जेईई मेन 2025 यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा (JEE Main 2025) का आयोजन जनवरी में होना तय है. लेकिन हर साल की तरह साल 2025 में जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा जनवरी के पहले-दूसरे हफ्ते में नहीं बल्कि अंतिम हफ्ते में आयोजित की जाएगी. गोवा बोर्ड के हालिया नोटिस के अनुसार जेईई मेन 2025 का पहला सत्र जनवरी के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है. गोवा बोर्ड ने जेईई मेन 2025 की तारीखों के क्लैश करने के चलते गोवा बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखों में बदलाव किया था. हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. 

IGNOU December TEE 2024: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जाम रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख फिर बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई

जेईई मेन 2025 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन नवंबर में

एनटीए जल्द ही जेईई मेन 2025 रजिस्ट्रेशन को शुरू करने के साथ जेईई मेन परीक्षा 2025 तारीख जारी करेगा. एनटीए जेईई मेन 2025 के लिए एक विस्तृत सूचना बुलेटिन भी प्रकाशित करेगा, जिसमें आधिकारिक परीक्षा तिथियां, पंजीकरण प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और आवेदन शुल्क विवरण शामिल होंगे. पिछले रुझानों के अनुसार जेईई मेन 2025 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन नवंबर में शुरू होने की उम्मीद है. 

Advertisement

जेईई मेन 2025 एग्जाम पैटर्न संशोधित

एनटीए ने अभी दो दिन पहले जेईई मेन 2025 एग्जाम पैटर्न में एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है. जेईई मेन के सभी विषयों के सेक्शन B में वैकल्पिक प्रश्न हटा दिए गए हैं. यह संशोधन पेपर 1 यानी बीई, बीटेक (BE/BTech) और पेपर 2 यानी बीआर्क और बी प्लानिंग (BArch/BPlanning) दोनों पर लागू होगा.

Advertisement

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट, ऐसे करें डाउनलोड

साल में दो बार जेईई परीक्षा

जेईई मेन एक नेशनल लेवल की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन हर साल एनटीए द्वारा किया जाता है. पिछले दो साल इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किय जा रहा है. एक बार जनवरी में दूसरी बार अप्रैल में. पीसीएम स्ट्रीम वाले 12वीं पास या 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार जेईई मेन परीक्षा में भाग लेते हैं. इस परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिकत्स विषय से प्रश्न होते हैं. परीक्षा में 90 प्रश्न होंगे, प्रत्येक विषय से 30 प्रश्न होते हैं. सेक्शन ए में प्रत्येक विषय से 20 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) जबकि सेक्शन बी में 5 अनिवार्य संख्यात्मक प्रश्न होंगे. यह परीक्षा तीन घंटे चलेगी. 

Advertisement

CSIR NET Result 2024 कैटेगरीवाइज घोषित, पीएचडी एडमिशन के लिए 10, 969 उम्मीदवार उत्तीर्ण 

जेईई मेन 2025 के लिए कैसे अप्लाई करें|How To Apply for JEE Main 2025 Registration?

  • सबसे पहले उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर "न्यू रजिस्ट्रेशन" लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल पता जैसी जानकारी दर्ज करें.

  • पंजीकरण के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट होगा. 

  • अब व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण के साथ आवेदन फॉर्म भरें. 

  • अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें.

  • जेईई मेन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News