JEE Advanced 2025 एलिजिबिलिटी में फिर बदलाव, 3 अटेम्प्ट के निर्णय को वापस लिया, स्टूडेंट को मिलेंगे सिर्फ 2 अटेम्प्ट

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड 2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बदलाव को वापस ले लिया गया है. आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पिछले वर्षों के समान करने के जेएबी के निर्णय की जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JEE Advanced 2025 एलिजिबिलिटी में फिर बदलाव, 3 अटेम्प्ट के निर्णय को वापस लिया
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2025 Eligibility Criteria Changes Withdrawn: आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने जेईई एडवांस्ड यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Advanced 2025)  की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में संशोधन को वापस ले लिया है. जॉइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) की आज, 18 नवंबर को जारी नोटिस के मुताबिक पिछली जेईई एडवांस्ड 2025 के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को बहाल करते हुए छात्रों के लिए अटेम्पट की संख्या घटाकर दो कर दी है. दूसरे शब्दों में स्टूडेंट को जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा के लिए तीन की जगह अब दो अटेम्पट मिलेंगे. हालांकि जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए आयु सीमा और अन्य आवश्यकताएं भी अब पिछले वर्ष के अनुसार ही होंगी. बता दें कि बोर्ड ने हाल ही में जेईई एडवांस्ड 2025 अटेम्प्ट की संख्या बढ़ाकर तीन कर दी थी, हालांकि, प्रतियोगी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जेईई एडवांस्ड के लिए थर्ड अटेम्प्ट को हटा दिया है. 

JEE Main 2025 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नजदीक, आज ही अप्लाई करें

जेईई एडवांस्ड 2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया फिर से बहाल हो गए हैं और कोई भी बदलाव लागू नहीं है. जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. जेईई एडवांस 2025 के लिए जेईई मेन 2025 उत्तीर्ण करने की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया यथावत है. एडमिशन बोर्ड के अनुसार जेईई एडवांस्ड 2025 की एलिजिबिलिटी जेईई मेन में उम्मीदवारों के प्रदर्शन, आयु सीमा, कक्षा 12वीं में उपस्थिति और आईआईटी में प्रवेश समान रहेगी. इसलिए सभी इच्छुक छात्र जेईई मेन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें. जेईई मेन 2025 के आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2024 है.

GATE 2025 परीक्षा में दो नए पेपर कॉम्बिनेशन शामिल, पेपर जोड़ने की अंतिम तिथि 20 नवंबर तक

 जेईई एडवांस्ड के लिए आयु सीमा 

जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए जरूरी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्तूबर 2000  या उसके बाद होना चाहिए. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी गई है. इस प्रकार इन उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर, 1995 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए. 

Advertisement

Bihar STET Result 2024: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित, पेपर 1 और पेपर 2 में कुल 70.25 प्रतिशत उम्मीदवार पास

Advertisement

जेईई एडवांस्ड 2025 सिलेबस

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई एडवांस्ड 2025 सिलेबस की घोषणा की है. संस्थान ने कहा कि जेईई एडवांस्ड 2025 का सिलेबस पिछले साल की जेईई एडवांस्ड परीक्षा जैसा ही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: कैसे बनती हैं महिलाएं संन्यासिन, साध्वी ने बताई पूरी प्रक्रिया