10 hours ago
नई दिल्ली:

JAC 10th Class Board Result 2025 Declared LIVE Updates: झारखंड बोर्ड 10वीं के चार लाख से अधिक छात्रों के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है. जैक यानी झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज, 27 मई को सुबह 11:30 बजे जैक 10वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा कर दी है. इस साल जैक 10वीं की परीक्षा में 91.71 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. जैक 10वीं में हजारीबाग की गीतांजलि ने टॉप किया है. गीतांजलि को  98.60 प्रतिशत अंक मिले हैं. झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन ने जारी की. जैक 10वीं बोर्ड रिजल्ट रांची के JAC सभागार में सुबह 11.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया गया है. छात्र दोपहर 12.30 बजे से आधिकारिक वेबसाइट - jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे. जैक 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. इस साल 4.33 लाख बच्चों ने दी थी परीक्षा. 

JAC 10th Class Board Result 2025 Declared: टॉप 3 रैंक होल्डर

रैंक 1: गीतांजलि: 493 (98.60%)

रैंक 2: रितु कुमारी, अमृता गुप्ता, पूजा कुमारी, अमर कुमार: 491 (98.20%)

रैंक 3: शिवानी कुमारी, विकास प्रमाणिक: 489 (97.80%)

रैंक 4: श्रेया कुमारी, साक्षी कुमारी: 488 (97.60%)

NDTV के https://ndtv.in/education/results पेज पर भी जैक 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 उपलब्ध है. यहां छात्र अपना नाम, रोल नंबर, बोर्ड, ईमले और फोन आदि जानकारियां दर्ज कर मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. 

JAC 10th Class Board Result 2025 Declared : डायरेक्ट लिंक

JAC 10th Board Result 2025 : डायरेक्ट लिंक

JAC 10th Board Result 2025 : डायरेक्ट लिंक

Rajasthan Board 8th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट rajshaladarpan.nic.in पर जारी, 96.66 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

जैक 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to check JAC 10th Result 2025

सबसे पहले जैक की आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट - jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, "JAC Class 10 Result 2025" or "Matric Result 2025" शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • अपने एडमिट कार्ड पर बताए अनुसार अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.

  • आगे बढ़ने के लिए "सबमिट" या "रिजल्ट देखें" बटन पर क्लिक करें.

  • विषयवार अंक और समग्र ग्रेड सहित आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

कब हुई थी परीक्षा

झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से 9 मार्च के बीच किया गया था, जिसमें 4 मार्च से 20 मार्च तक प्रैक्टिकल हुए.

RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 LIVE: राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, 98.43% स्टूडेंट पास, इस QR Code को स्कैन से कर आसानी से देखें परिणाम

पिछल साल का पास प्रतिशत

साल 2024 में, जैक कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 90.39% छात्र-छात्राएं पास हुए थें. लड़कियों ने 91% पास प्रतिशत के साथ लड़कों को पछाड़ दिया, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 89.7% रहा था.

JAC 10th Class Board Result 2025 LIVE Updates

May 27, 2025 15:21 (IST)

Jharkhand board 10th Result LIVE: जैक कक्षा 10वीं का रिजल्ट

पंजीकृत छात्र: 4,33,944

उपस्थित छात्र: 4,31,488

उत्तीर्ण छात्र: 3,95,755

प्रथम श्रेणी में छात्र: 2,21,040

द्वितीय श्रेणी में छात्र: 1,57,194

तृतीय श्रेणी में छात्र: 17,521

उत्तीर्ण प्रतिशत: 91.71%

May 27, 2025 14:32 (IST)

JAC Board 10th Result LIVE: 33 प्रतिशत अंक जरूरी

झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. अगर कोई स्टूडेंट एक या दो विषय में फेल हो जाता है तो उसे जैक 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 देनी होगी. 

May 27, 2025 14:30 (IST)

NDTV पर जैक 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें

झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट अब एनडीटीवी पर भी जाकर चेक किया जा सकता है. 

इसके लिए सबसे पहले NDTV की आधिकारिक वेबसाइट https://ndtv.in/education/results पर जाएं. 

बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 सेक्शन के https://ndtv.in/education/results/jac-jharkhand-board-10th-result-online लिंक पर क्लिक करें.

यहां स्टूडेंट अपना नाम, रोल नंबर, बोर्ड आदि दर्ज करें. 

ऐसा करने के साथ ही जैक 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

जैक 10वीं रिजल्ट चेक करें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर सहेजें.

May 27, 2025 13:16 (IST)

Jharkhand board 10th Result LIVE: जेंडरवाइज रिजल्ट

झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज सुबह 11.30 बजे के बाद जारी कर दिया गया है. राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन ने जैक 10वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा की. इस साल झारखंड बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 91.71 प्रतिशत रहा है. आंकड़ों की बात करें तो इस साल झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास करने वाले लड़कों की कुल संख्या 1, 10, 898 है, वहीं लड़कों की कुल संख्या 1, 32,982 है. 

May 27, 2025 13:12 (IST)

May 27, 2025 13:09 (IST)

JAC 10th Class Board Result LIVE: जैक 10वीं के टॉप 3

रैंक 1: गीतांजलि: 493 (98.60%)

रैंक 2: रितु कुमारी, अमृता गुप्ता, पूजा कुमारी, अमर कुमार: 491 (98.20%)

रैंक 3: शिवानी कुमारी, विकास प्रमाणिक: 489 (97.80%)

रैंक 4: श्रेया कुमारी, साक्षी कुमारी: 488 (97.60%)

Advertisement
May 27, 2025 13:03 (IST)

JAC Board 10th Result LIVE: कैटेगरीवाइज रिजल्ट

झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. बोर्ड ने कैटेगरीवाइज भी आंकड़े जारी किए हैं. इस साल जैक 10वीं में जनरल कैटेगरी के कुल 24, 3880 छात्र पास हुए हैं, जिसमें लड़कों की संक्या 11, 0898 और लड़कियों की 132982 है. एससी कैटेगरी के कुल 16200 पास हुए हैं, जिसमें लड़कों की संख्या 8294 और लड़कियों की संख्या 7906 है. एससी कैटेगरी के कुल 54386 स्टूडेंट पास हुए हैं, जिसमें लड़कों की संख्या 24542 और लड़कियों की संख्या 29844 है. बैकवार्ड क्लास के 57158 बच्चे पास हुए हैं, जिसमें लड़कों की संख्या 28567 और लड़कियों की 28591 है. मोस्ट बैकवार्ड क्लास के कुल 24131 बच्चे पास हुए हैं, जिसमें लड़कों की संख्या 12487 और लड़कियों की 11644 है. 

May 27, 2025 12:54 (IST)

Jharkhand board 10th Result LIVE: हजारीबाग से 15 टॉपर

झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में हजारीबाग की गीतांजलि ने टॉप किया है. वह इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, हजारीबाग की छात्र है. जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस साल इंदिरा गांधी गर्ल्स हाई स्कूल, हजारीबाग से 15 छात्राओं ने टॉप किया है. टॉप 10 रैंक में शामिल 62 छात्राओं में से 15 छात्राएं इंदिरा गांधी गर्ल्स हाई स्कूल, हजारीबाग की हैं.

Advertisement
May 27, 2025 12:51 (IST)

JAC 10th Class Board Result LIVE: डिजिलॉकर पर जैक रिजल्ट

May 27, 2025 12:49 (IST)

Jharkhand board 10th Result LIVE: झारखंड बोर्ड 10वीं में कितने किया टॉप

झारखंड के शिक्षा मंत्री ने आज जैक 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. हजारीबाग की गीतांजलि ने जैक 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. उसे 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. वह इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, हजारीबाग से हैं. पिछले साल जेएसी कक्षा 10 की परीक्षा में शीर्ष तीन स्थान इसी विद्यालय, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग की लड़कियों ने प्राप्त किए थे. इस साल झारखंड बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 91.07 प्रतिशत रहा है. 

Advertisement
May 27, 2025 12:41 (IST)

JAC 10th Class Board Result LIVE: 3 मार्च तक चली थी परीक्षा

जैक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक आयोजित की गईं, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 मार्च से 20 मार्च के बीच आयोजित की गईं. इस साल कुल 4.33 लाख छात्रों में से 4.31 लाख बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे.

May 27, 2025 12:39 (IST)

JAC Jharkhand 10th Class Result Declared 2025 LIVE Updates: SMS से कैसे चेक करें

सबसे पहले मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं.

इसके बाद JHA10 टाइप करें. 

इसे 5676750 नंबर पर भेजें

कुछ ही मिनटों में रिजल्ट मोबाइल पर प्राप्त होगा. 

Advertisement
May 27, 2025 12:36 (IST)

JAC Board 10th Result LIVE: 4.44 लाख स्टूडेंट

इस साल झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 4,33,944 छात्रों ने पंजीकरण किया था. उसमें से कुल 4,03,488 छात्र ही जैक परीक्षा 2025 के लिए उपस्थित हुए थे. इन्हीं छात्रों के लिए जैक 10वीं रिजल्ट 2025 जारी किया गया है. 

May 27, 2025 12:26 (IST)

Jharkhand board 10th Result LIVE: 2 लाख से अधिक स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन से पास

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आज, 27 मई को सुबह 11.30 बजे जैक 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 91.71 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. बोर्ड ने पास प्रतिशत के साथ ही डिविजन की भी जानकारी साझा की है. 

प्रथम श्रेणी लाने वाले छात्रों की संख्या: 2.21 लाख

द्वितीय श्रेणी लाने वाले छात्रों की संख्या: 1.57 लाख

तृतीय श्रेणी लाने वाले छात्रों की संख्या: 17,521

May 27, 2025 12:21 (IST)

JAC Board 10th Result LIVE: डिस्टिकवाइज संथाल टॉपर

JAC कक्षा 10वीं के परिणाम में संथाल जिलेवार अव्वल रहा. पिछले साल संथाल में JAC मैट्रिक का परिणाम सबसे कम रहा था. इस साल पाकुड़ दूसरे स्थान पर रहा. पश्चिमी सिंहभूम आखिरी स्थान पर रहा है.

May 27, 2025 12:17 (IST)

Jharkhand board 10th Result LIVE: पिछले साल से बेहतर रहा रिजल्ट

पिछले साल जैक बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 90.39% छात्र-छात्राएं पास हुए थे. वहीं इस साल का कुल पास प्रतिशत 91.71% रहा है. 

May 27, 2025 12:16 (IST)

JAC 10th Class Board Result LIVE: जिलों का पास प्रतिशत

झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 91.71 प्रतिशत रहा है. राजदानी रांची का पास प्रतिशत 87.32% रहा है. ये जिले रहे टॉप पे

कोडरमा – 97.83%

पाकुड़ – 96.83%

जामताड़ा – 96%

लातेहार – 96.25%

May 27, 2025 12:13 (IST)

Jharkhand board 10th Result LIVE: SMS से कैसे चेक करें?

झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट एसएमएस ऐप पर भी प्राप्त किया जा सकता है. इसके लिए इस फॉर्मेट 'RESULTJAC10Roll CodeRoll number' में मैसेज टाइप करके 56263 पर भेजना होगा.

May 27, 2025 12:10 (IST)

JAC Board 10th Result LIVE: 4 लाख से अधिक स्टूडेंट

रिपोर्ट के अनुसार, इस साल झारखंड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 4.33 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. लिखित परीक्षाएं 11 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गईं, इसके बाद 4 मार्च से 20 मार्च के बीच प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की गई थीं.

May 27, 2025 12:07 (IST)

Jharkhand board 10th Result LIVE: कैसा रहा लड़कियों का प्रदर्शन

जैक 10वीं रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस साल जैक कक्षा 10वीं के परिणाम 2025 में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. राजधानी रांची की बात करें तो इस साल रांची का पास प्रतिशत 87.32 रहा है. 

May 27, 2025 12:05 (IST)

JAC 10th Class Board Result LIVE: किसने किया जारी

झारखंड बोर्ड द्वारा जैक 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जैक 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन द्वारा की गई है. 

May 27, 2025 12:01 (IST)

Jharkhand board 10th Result LIVE: कितना रहा पास प्रतिशत

झारकंड एकेडमिक काउंसिल ने झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 आज सुबह 11.30 बजे के बाद जारी किया है. इस साल झारकंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 91.71% बच्चे पास हुए हैं. जैक 10वीं रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री ने कीं.

May 27, 2025 11:57 (IST)

JAC 10th Class Board Result LIVE: जैक 10वीं रिजल्ट जारी

झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज सुबह 11.30 बजे जारी कर दिया है. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. 

May 27, 2025 11:52 (IST)

JAC 10th Class Board Result LIVE: JAC 10वीं रिजल्ट किन वेबसाइटों पर जारी होंगे?

जैक 10वीं बोर्ड रिजल्ट इन वेबसाइटों पर होंगे जारी-

-jacresults.com

– jac.jharkhand.gov.in

– results.digilocker.gov.in

-https://ndtv.in/education/results

May 27, 2025 11:48 (IST)

JAC Board 10th Result LIVE: रिजल्ट कौन जारी करेगा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज कक्षा 10वीं मैट्रिक के परिणाम की घोषणा कर रहा है.  रांची के जेएसी सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन और विभाग के सचिव मौजूद रहेंगे.

May 27, 2025 11:40 (IST)

JAC 10th Class Board Result LIVE: जेएसी कक्षा 10 परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द ही

जेएसी कक्षा 10 परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द ही रांची के जेएसी सभागार में शुरू होगी.

May 27, 2025 11:09 (IST)

NDTV पर जैक 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे देखें

झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट जैक 10वीं रिजल्ट NDTV के ndtv.in/education/results पेज पर भी जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. यहां छात्रों को अपने नाम, रोल नंबर के साथ ईमेल, फोन नंबर और बोर्ड से संबंधित अन्य जानकारियों को दर्ज करना होगा.

May 27, 2025 11:08 (IST)

JAC Board 10th Result LIVE: किन वेबसाइटों पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

जैक 10वीं रिजल्ट आज, 27 मई को जारी होने वाला है, जिसे स्टूडेंट जैक की आधिकारिक वेबसाइट  jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाकर चेक कर सकते हैं. जैक 10वीं रिजल्ट NDTV के ndtv.in/education/results पेज पर भी जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. यहां छात्रों को अपने नाम, रोल नंबर के साथ ईमेल, फोन नंबर और बोर्ड से संबंधित अन्य जानकारियों को दर्ज करना होगा.

May 27, 2025 10:32 (IST)

Jharkhand board 10th Result LIVE: रिजल्ट कहां और कब देखें?

छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - jac.jharkhand.gov.in - पर जाकर दोपहर 12.30 बजे से ऑनलाइन देख सकेंगे. जैक 10वीं रिजल्ट जांच करने के लिए रोल नंबर का प्रयोग करना होगा.

May 27, 2025 10:30 (IST)

JAC Board 10th Result LIVE: जैक 10वीं रिजल्ट डेट एंड टाइम

झारखंड बोर्ड, जैक 10वीं रिजल्ट इंतजार को खत्म करते हुए आज सुबह 11.30 बजे परीक्षा परिणामों की घोषणा करेगा. इस साल सात लाख से अधिक बच्चों का रिजल्ट जारी किया जाएगा. 

May 27, 2025 10:27 (IST)

JAC 10th Class Board Result LIVE: कब होगा जारी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने जैक 10वीं बोर्ड रिजल्ट की सारी तैयारी कर ली है. जैक 10वीं रिजल्ट आज, 27 मई को सुबह 11.30 बजे जारी किया जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Tripura का कैलाशहर एयरपोर्ट फिर खोलने की तैयारी, 3 दशक से पड़ा है बंद | India Bangladesh Border