JAC 8th Result 2022: झारखंड बोर्ड से कक्षा 8वीं की परीक्षा दे चुके लाखों छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. खबरों की मानें तो झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) बहुत जल्द कक्षा 8वीं का रिजल्ट जारी करेगा. बोर्ड जैक कक्षा 8वीं रिजल्ट (JAC 8th Result 2022) इस महीने जारी किया जा सकता है. हालांकि इस संबध में झारखंड बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बोर्ड द्वारा जैसे ही जैक 8वीं रिजल्ट की घोषणा की जाएगी, यह ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध हो जाएगा. जैक कक्षा 8वीं का रिजल्ट स्कूल और छात्रों दोनों के लिए उपलब्ध होगा. स्कूल और कक्षा 8वीं के छात्र झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर जेएसी 8वीं परिणाम 2022 को चेक कर सकते हैं. झारखंड कक्षा 8वीं परिणाम 2022 देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और रोल कोड की आवश्यकता होगी. जेएसी 8वीं परिणाम सर्टिफिकेट और मार्कशीट छात्र अपने संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे.
झारखंड बोर्ड ने 28 जून से 11 जुलाई 2022 के बीच कक्षा 8वीं की परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा सुबह 9.45 बजे शुरू होती थी. अब कक्षा 8वीं के छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. जेएससी 8वीं का रिजल्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में जारी किया जाएगा.
NEET 2022: NTA ने नीट आंसर-की और रिजल्ट को लेकर कर दी ये बड़ी घोषणा, डिटेल जानें
JAC 8th Result 2022: ऐसे करें चेक
1. सबसे पहले छात्र जेएससी 8वीं बोर्ड परिणाम के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर “JAC 8वीं बोर्ड परिणाम 2022” लिंक पर क्लिक करें.
3. ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट विंडो खुलेगी.
4. यहां लॉगिन विंडो में, अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
5. अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
6. ऐसा करने के साथ ही जेएससी 8वीं बोर्ड परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.
7. अब जेएससी 8वीं बोर्ड परिणाम 2022 को चेक करने के बाद एक प्रिंटआउट निकाल लें.
झारखंड बोर्ड इस साल कक्षा 8वीं की परीक्षा दे चुके सभी छात्रों का जैक कक्षा 8वीं रिजल्ट 2022 जारी करेगा. पिछले साल करीब 5 लाख बच्चों ने झारखंड बोर्ड की कक्षा 8वीं की परीक्षा दी थी और 91.60 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी.