IIT Kanpur: आईआईटी कानुपर (IIT Kanpur) ने तीन पोस्ट ग्रेजएट प्रोग्राम कम्यूनिकेशन सिस्टम, साइबर सिक्योरिटी एंड पावर सेक्टर रेगुलेशन, इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट के ई-मास्टर्स के अगले बैच की घोषणा कर दी है. ये तीनों ई-मास्टर्स प्रोग्राम जनवरी 2023 से शुरू होने वाले हैं. ये कोर्स ऑनलाइन मोड में हैं और ये वर्किंग प्रोफेशनल के स्कील को बढ़ाने, उन्हें इंडस्ट्री का अनुभव देने के साथ उनके करिअर विकल्प को बढ़ाने में भी मदद करेंगे. आईआईटी कानपुर ने ई-मास्टर्स के इन प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
MAT Exam 2022: mat.aima.in पर जारी हुआ सितंबर सेशन का रिजल्ट, डायरेक्ट इस लिंक से चेक करें रिजल्ट
क्या है ये ई-मास्टर्स प्रोग्राम
आईआईटी कानपुर का ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम एक डिग्री सर्टिफिकेट प्रोग्राम है. इस प्रोग्राम के दौरान अर्जित क्रेडिट को आईआईटी कानपुर में एडवांस्ड डिग्री (नियमित एमटेक या पीएचडी) में स्थानांतरित किया जा सकता है. इनमें से प्रत्येक eMasters प्रोग्राम हाइब्रिड डिलीवरी मैकेनिज्म के रूप में है, जहां प्रतिभागी डिजिटल डिलीवरी प्लेटफॉर्म ipearl.ai के माध्यम से IIT कानपुर के प्रतिष्ठित फैकल्टी से ऑनलाइन मोड में सीखते हैं.
जामिया फर्स्ट मेरिट लिस्ट आज करेगा जारी, कक्षाएं 3 अक्टूबर से होंगी शुरू
ई-मास्टर्स प्रोग्राम इन कम्यूनिकेशन सिस्टम
यह विशेष रूप से संचार उपकरण, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल, ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स और फाइबर, नेटवर्क उपकरण और वर्चुअलाइजेशन, दूरसंचार, वीएलएसआई, आईओटी और सिग्नल प्रोसेसिंग के क्षेत्र में पेशेवरों के लिए डिज़ाइन किया गया है.
ई-मास्टर्स प्रोग्राम इन साइबर सिक्योरिटी
यह साइबर सुरक्षा के बदलते परिदृश्यों के माध्यम से नेविगेट करने के लिए नवीनतम उपकरणों और प्रौद्योगिकियों, तकनीकों और अवधारणाओं में साइबर सुरक्षा पेशेवरों को प्रशिक्षित करता है.
ई-मास्टर्स प्रोग्राम इन पावर सेक्टर रेगुलेशन, इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट
यह एक इंजीनियरिंग, आर्थिक और नियामक दृष्टिकोण से क्यूरेट किया गया है. इस प्रोग्राम का उद्देश्य पेशेवरों को बिजली क्षेत्र की एक वैचारिक समझ प्रदान करना है, जिसमें मौलिक आर्थिक सिद्धांतों पर विनियमों का निर्माण होता है.
कैसे करें आवेदन
आईआईटी कानुपर के इन तीनों eMasters प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 30 सितंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
आईआईटी बांबे ने जारी की CEED और UCEED 2023 परीक्षा की तिथियां, रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर से शुरू