आईपी यूनिवर्सिटी में अनाथ कोटे से एडमिशन के लिए 14 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

इस जन कल्याणकारी कोटा को शुरू करने के मकसद पर प्रकाश डालते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो.(डॉ.) महेश वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद ऐसे अनाथ बच्चों की संख्या बढ़ी है. यूनिवर्सिटी का काम शिक्षा प्रदान करने के साथ जन सरोकार के काम भी करना है. हम नहीं चाहते कि ऐसे बच्चे फीस की वजह से उच्च शिक्षा से महरूम रह जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एडमिशन में इस कोटे को शुरू करने वाली आईपी यूनिवर्सिटी देश की पहली स्टेट यूनिवर्सिटी है. 

IP University admission 2025 process : गुरु गोबिंद सिंह आईपी यूनिवर्सिटी (IP University) के विभिन्न प्रोग्राम में अनाथ कोटे से दाखिले के लिए 14 अगस्त तक ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है. यूनिवर्सिटी के 13 स्कूल एवं 1 स्पेशलाइज्ड सेंटर में विभिन्न यूजी एवं पीजी प्रोग्राम में एक-एक अतिरिक्त सीटें इस कोटे से दाखिले के लिए निर्धारित की गई हैं. इस कोटे से एडमिशन के लिए आवेदन पत्र इस नोटिस के साथ अनुलग्नक- ए के साथ संलग्न है. आवेदन के साथ किसी मान्यता प्राप्त बाल कल्याण प्राधिकरण से जारी माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र भी संलग्न करना है.

यूपी के इस विश्वविद्यालय में Assistant Professor के 35 पदों पर निकली भर्ती, जानिए यहां योग्यता...

आवेदन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम से निर्गत 2,500 रुपये के बैंक ड्राफ्ट के साथ यूनिवर्सिटी सुविधा केंद्र, द्वारका कैंपस में 14 अगस्त तक किया जा सकता है.

यूनिवर्सिटी द्वारा पिछले साल शुरू किए गए “एकल बालिका कोटा” की तर्ज पर दोनों कैंपस में चल रहे यूनिवर्सिटी स्कूल एवं सेंटर के यूजी और पीजी प्रोग्राम में एक अतिरिक्त सीट इस कोटे से भरी जाएंगी.

इस कोटे से दाखिले लेने वाले छात्र की पूरी फीस माफ कर दी जाएगी. इसके लिए छात्र को यूनिवर्सिटी द्वारा चलाई जा रही वित्तीय सहायता योजना “ईडब्लूएस स्कीम” में सौ फीसदी फीस छूट के लिए आवेदन करना होगा.

इस स्कीम के अलावा केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा ऐसे छात्रों के लिए चलाई जा रही विभिन्न वित्तीय सहायता योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिले इसके लिए भी यूनिवर्सिटी पूरी कोशिश करेगी.

इस जन कल्याणकारी कोटा को शुरू करने के मकसद पर प्रकाश डालते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो.(डॉ.) महेश वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद ऐसे अनाथ बच्चों की संख्या बढ़ी है. यूनिवर्सिटी का काम शिक्षा प्रदान करने के साथ जन सरोकार के काम भी करना है. हम नहीं चाहते कि ऐसे बच्चे फीस की वजह से उच्च शिक्षा से महरूम रह जाएं.

Advertisement

एडमिशन में इस कोटे को शुरू करने वाली आईपी यूनिवर्सिटी देश की पहली स्टेट यूनिवर्सिटी है. इस कोटे के बारे में अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने लगाए Vote चोरी के गंभीर आरोप, तो Election Commission ने मांग लिया शपथपत्र | Breaking
Topics mentioned in this article