Study Tips: सभी को जीवन के हर पड़ाव पर परीक्षा देनी पड़ती है और उसे पास भी करना होता है. स्कूल और कॉलेज के छात्र अक्सर एक ही सिलेबस और लेक्चर से बोर हो जाते हैं, जिस कारण उनका पढाई में मन नहीं लगता. पुरे साल तो छात्रों को कम परेशानी होती है लेकिन जैसे-जैसे परीक्षा के दिन नजदीक आते हैं उनका मन पढाई से दूर होने लगता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आसानी से आप पढाई में अपना मन लगा सकते हैं और वो कौन सी आदते हैं जिनसे आपको दूर रहना चाहिए.
आसा-पास का वातावरण सही रखें
कई बार ऐसा होता है कि बच्चे मन से पढाई करना चाहते हैं लेकिन उनके आस-पास ऐसा वातावरण नहीं होता जिससे वे पढाई में अपना मन लगा सकें. इस बात पर जरूर ध्यान दें कि स्टडी रूम के पास शांति बनाए रखें. यदि आपके आस-पास शांति का माहौल नहीं है तो आपको ऐसा वातावरण बनाने की जरुरत है.
मोटीवेट होने के लिए पढ़ें सक्सेस स्टोरी
पढाई के लिए उचित टाइम टेबल बनाएं
सबसे पहले तो जरूरी है कि पढाई करने वाले छात्रों के पास एक टाइम टेबल हो जिसका वे नियमित ढंग से पालन कर सकें. आपको एक ऐसा टाइम टेबल तैयार करना है जिसमे आपके पढ़ने से लेकर सारे ऐक्टिविटी के लिए समय को विभाजित किया गया हो. इस बात का भी ध्यान रखना जरुरी है कि आप कोई ऐसा टाइम टेबल न बना लें जिसका पालन करना आपके लिए मुश्किल हो जाए.
सही स्टडी मटेरियल से करें पढाई
पढाई करने लिए जरूरी है कि आपके पास एक सही स्टडी मटेरियल हो जिसके माधयम से आप तैयारी करें और परिणाम बेहतर मिले. सही स्टडी मटेरियल न होने के कारण भी छात्रों का पढाई में मन लग पाता है और उनके अंदर भटकाव आ जाता है. इसलिए अपने सीनियर या शिक्षकों से सलाह लेकर बेहतर स्टडी मटेरियल से तैयारी करें.
दवाब में आकर पढाई न करें
कई बच्चे ऐसे भी होते हैं जो अपने अभिभावक या शिक्षकों के डर से मज़बूरी में अपने पसंद के विपरीत विषयों का चुनाव कर लेते हैं. पढाई में मन न लगने का एक और कारण यह भी है कि जब पसंद के विषय नहीं होते तो पढाई में रुचि नहीं होती और उसमे मन नहीं लगता. इसलिए उन्ही विषयों को चुनें जो आपको पसंद है.
पढाई के बीच में ब्रेक जरुरी है
लगातार पढाई करते रहने से दिमाग थक जाता है और पढाई में मन नहीं लगता. इसलिए टाइम टेबल बनाते समय इस बात को ध्यान में रखें कि पढाई के बीच में छोटे छोटे ब्रेक को जरूर शामिल करें. बीच बीच में ब्रेक लेते रहने से एकाग्रता बनी रहती है और आप फिर से नई ऊर्जा के साथ पढाई कर पाते हैं.