IGNOU टीईई जून 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित, टर्म एंड एग्जाम यूजी और पीजी ग्रेड कार्ड डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें 

IGNOU June TEE Result 2024: जिन उम्मीदवारों ने इग्नू टीईई जून 2024 परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इग्नू टीईई जून परीक्षा 7 जून से 15 जुलाई तक चली थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IGNOU टीईई जून 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

IGNOU June 2024 Result Declared: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने हाल ही में जून 2024 टर्म एंड एग्जाम के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इग्नू जून टीईई परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें कि इग्नू टीईई जून 2024 परीक्षा का आयोजन 7 जून से 15 जुलाई तक किया गया था. यह परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी.

Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, एज लिमिट, शुल्क के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट यहां जानें

पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन

यदि कोई छात्र अपने इग्नू जून 2024 टर्म एंड परीक्षा रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है, तो वह पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता है और उत्तर पुस्तिका की एक प्रति भी प्राप्त कर सकता है. इग्नू टीईई पेपर के लिए पुनर्मूल्यांकन फॉर्म रिजल्ट की घोषणा के 40 दिनों के भीतर जमा किया जाना चाहिए. 

Advertisement

JEE Main 2025 में हुए कई बदलाव, ऑप्शनल क्यूश्चन को हटाने के साथ अब जेईई में No Age Limitation

शुल्क भी देना होगा

इग्नू टीईई रिजल्ट 2024 पुनर्मूल्यांकन के लिए स्टूडेंट को शुल्क भी देना होगा. प्रत्येक कोर्स या पेपर के लिए स्टूडेंट को 750 रुपये देने होंगे. इग्नू पुनर्मूल्यांकन शुल्क का भुगतान स्टूडेंट को ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

Advertisement

CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन शुरू, इतनी मिलेगी स्कॉलरशिप, ये स्टूडेंट होंगे पात्र

इग्नू टीईई जून 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें (How to Download IGNOU TEE June 2024 Result)

  • सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट- ignou.ac.in पर जाएं.

  • फिर मेनू बार पर दिए गए  ‘Student Support' ऑप्शन सेलेक्ट करें और ‘रिजल्ट' पर क्लिक करें

  • इसके बाद टर्म-एंड-एंड ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अब अपनी परीक्षा चुनें और उस पर क्लिक करें.

  • इसके बाद अपना नामांकन नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने के साथ ही टीईई जून रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब रिजल्ट देखें और भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
The Sabarmati Report देखने के बाद PM Modi -'फिल्म निर्माताओं की उनके प्रयास के लिए सराहना करता हूं'