IGNOU में एडमिशन की लास्ट डेट फिर से बढ़ी, रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रोसेस जानिए यहां

IGNOU Courses : आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी 300 से अधिक प्रोग्राम में एडमिशन ले रही है. जिनमें 48 UG, PG 75 समेत कई पीजी डीप्लोमा, डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट और एप्रीशिएशन/अवेयरनेस प्रोग्राम शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जुलाई सत्र में एडमिशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर विजिट करिए.

IGNOU ADMISSION 2025 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2025 सेशन के एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट फिर से बढ़ा दी है. अब आप 15 अगस्त तक ओडिएल व ऑनलाइन कोर्सेज में एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आप ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर अपने मनपसंद कोर्स में अप्लाई कर सकते हैं. 

क्या आप हैं AI इंजीनियर, आपके लिए है ये 5 हाई पेयिंग जॉब्स, करोड़ों का होगा पैकेज

आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी 300 से अधिक प्रोग्राम में एडमिशन ले रही है. जिनमें 48 UG, PG 75 समेत कई पीजी डीप्लोमा, डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट और एप्रीशिएशन/अवेयरनेस प्रोग्राम शामिल है. इसमें इग्नू बी कीपिंग (Bee keeping) और ऑर्गेनिक (organic) पर भी सर्टिफिकेट कोर्स करा रहा है.

कैसे करें इग्नू में एडमिशन के लिए अप्लाई - How to apply for july admission 2025 in IGNOU 

  • जुलाई सत्र में एडमिशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर विजिट करिए
  • इसके बाद आप होम पेज पर ''Admission July 2025'' लिंक पर क्लिक करिए
  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें जाकर आपको click here for new registrartion सेलेक्ट करके अपनी सारी डिटेल्स भरनी है
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आप लॉग इन करके एप्लिकेशन फार्म को भरिए. अब आप ऑनलाइन आवेदन शुल्क भरकर फॉर्म का प्रिंट ऑउट निकाल लीजिए. 

जरूरी बात 

हर स्टूडेंट्स को ओडीएल (ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग) या ऑनलाइन पाठ्यक्रम में रजिस्ट्रेशन से पहले अपनी एबीसी आईडी का इस्तेमाल करके एक डीईबी-आईडी बनाना जरूरी है. 

कैसे बनाएं डीईबी-आई़डी

इच्छुक छात्र/छात्रा यूजीसी-डीईबी वेब http://deb.ugc.ac.in/studentDeBID पर या डिजीलॉकर http://www/digilocker.gov.in के माध्यम से डीईबी-आई़डी (Distance Education Bureau Identification Number) या www.abc.gov.in पर जाकर अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड से एबीसी (एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स-Academic Bank of Credits) आईडी कार्ड बना सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Balrampur News: करंट लगाकर पत्नी ने पति को ऐसे उतारा मौत के घाट | Chhattisgarh
Topics mentioned in this article